ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जुआ खेलते 14 लोग गिरफ्तार, 2.90 लाख रुपये बरामद

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में जुआ खेल रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख 90 हजार रुपये बरामद किया है. साथ ही सभी के खिलाफ कर्रवाई करने की बात कह रही है.

पुलिस की गिरफ्त में जुआरी
पुलिस की गिरफ्त में जुआरी

प्रतापगढ़: पुलिस ने जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 96 हजार रुपये बरामद किए हैं. नगर कोतवाली के सिविल लाइन से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस टीम ने की छापेमारी

शहर के सिविल लाइन पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर दूर एक मकान में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा था. इस बात की भनक कोतवाली पुलिस को लग गई. सीओ सिटी अभय पांडेय, नगर कोतवाली पुलिस व एसएसआई कोतवाली ने जुआ खेल रहे लोगों को दबोचने के लिए अचानक छापेमारी की, जिससे किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला.

कई राइसजादे भी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें शहर के कई रईसजादे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 2.96 लाख रुपये बरामद हुए हैं. सभी को वज्र वाहन में बैठाकर ले जाया गया.

जुआरियों को छुड़ाने के लिए जुटी भीड़

कोतवाली में इन लोगों को छुड़ाने के लिए दिनभर भींड़ जुटी रही. पुलिस के फोन घनघनाते रहे, लेकिन पुलिस दबाव में नहीं आई. अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि 14 लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से करीब तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रतापगढ़: पुलिस ने जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 96 हजार रुपये बरामद किए हैं. नगर कोतवाली के सिविल लाइन से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस टीम ने की छापेमारी

शहर के सिविल लाइन पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर दूर एक मकान में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा था. इस बात की भनक कोतवाली पुलिस को लग गई. सीओ सिटी अभय पांडेय, नगर कोतवाली पुलिस व एसएसआई कोतवाली ने जुआ खेल रहे लोगों को दबोचने के लिए अचानक छापेमारी की, जिससे किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला.

कई राइसजादे भी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें शहर के कई रईसजादे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 2.96 लाख रुपये बरामद हुए हैं. सभी को वज्र वाहन में बैठाकर ले जाया गया.

जुआरियों को छुड़ाने के लिए जुटी भीड़

कोतवाली में इन लोगों को छुड़ाने के लिए दिनभर भींड़ जुटी रही. पुलिस के फोन घनघनाते रहे, लेकिन पुलिस दबाव में नहीं आई. अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि 14 लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से करीब तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.