ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ वाले सियाराम को अयोध्या से आया बुलावा

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जीवनभर की पूंजी दान करने वाले सियाराम ऊमरवैश्य भी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. दरअसल 5 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में उन्हें भी अयोध्या से बुलावा आया है.

siyaram gets a call from ayodhya
अयोध्या के लिए रवाना हुए सियाराम
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रहने वाले सियाराम को रामनगरी अयोध्या से बुलावा आया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने फोनकर उन्हें आमंत्रित किया है. दरअसल सियाराम ने नवंबर 2018 में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए थे और दो दिन पहले तक उन्हें आमंत्रण नहीं मिला था. आमंत्रण मिलने के बाद सीताराम धाम मंदिर में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, जिसके बाद वे अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

सियाराम को आया रामनगरी से बुलावा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जीवन भर की पूंजी दान करने वाले सियाराम ऊमरवैश्य श्रीराम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. 5 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में उन्हें अयोध्या से बुलावा आया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव व विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने उन्हें फोनकर आमंत्रित किया है.

अयोध्या के लिए रवाना हुए सियाराम
निमंत्रण मिलने के बाद सियाराम अयोध्या रवाना हो गए हैं. शहर के सियाराम कालोनी के रहने वाले सियाराम ऊमरवैश्य ने नवंबर 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान किया था. नवंबर में आयोजित धर्म सम्मेलन में उन्होंने एक करोड़ का चेक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को सौंपा था. सोमनार जोगापुर स्थित सीताराम धाम मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हुए. सियाराम ने कहा कि जीवन में इससे बड़ा अवसर क्या होगा. साथ ही कहा कि बुलाये जाने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.

इस दौरान सीताराम धाम मंदिर के संरक्षक रोशन लाल ऊमरवैश्य ने कहा कि मंदिर निर्माण में दानवीरों की फेहरिस्त में शामिल होकर सियाराम ऊमरवैश्य ने जिले का नाम रोशन किया है. एक करोड़ रुपये दानकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके जीवन में भगवान राम से बड़ी पूंजी कोई नहीं है. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है, क्योंकि लोगों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होने जा रही है.

प्रतापगढ़: जिले के रहने वाले सियाराम को रामनगरी अयोध्या से बुलावा आया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने फोनकर उन्हें आमंत्रित किया है. दरअसल सियाराम ने नवंबर 2018 में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए थे और दो दिन पहले तक उन्हें आमंत्रण नहीं मिला था. आमंत्रण मिलने के बाद सीताराम धाम मंदिर में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, जिसके बाद वे अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

सियाराम को आया रामनगरी से बुलावा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जीवन भर की पूंजी दान करने वाले सियाराम ऊमरवैश्य श्रीराम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. 5 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में उन्हें अयोध्या से बुलावा आया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव व विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने उन्हें फोनकर आमंत्रित किया है.

अयोध्या के लिए रवाना हुए सियाराम
निमंत्रण मिलने के बाद सियाराम अयोध्या रवाना हो गए हैं. शहर के सियाराम कालोनी के रहने वाले सियाराम ऊमरवैश्य ने नवंबर 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान किया था. नवंबर में आयोजित धर्म सम्मेलन में उन्होंने एक करोड़ का चेक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को सौंपा था. सोमनार जोगापुर स्थित सीताराम धाम मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हुए. सियाराम ने कहा कि जीवन में इससे बड़ा अवसर क्या होगा. साथ ही कहा कि बुलाये जाने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.

इस दौरान सीताराम धाम मंदिर के संरक्षक रोशन लाल ऊमरवैश्य ने कहा कि मंदिर निर्माण में दानवीरों की फेहरिस्त में शामिल होकर सियाराम ऊमरवैश्य ने जिले का नाम रोशन किया है. एक करोड़ रुपये दानकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके जीवन में भगवान राम से बड़ी पूंजी कोई नहीं है. राम मंदिर शिलान्यास को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है, क्योंकि लोगों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होने जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.