पीलीभीतः बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की खननका चौकी से बैरियर लगाकर गुजर रहे वाहनों से पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. गुजर रहे वाहन से वसूली करते हुए पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो वायरल होने पर आरोप लगाया जा रहा है कि ये मामला पीलीभीत जिले की सीमा रेखा शाहजहांपुर की सीमा से जुड़ा है. पीलीभीत की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की खननका चौकी पर बैरियर लगाकर शाहजहांपुर जनपद की ओर जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जाती है. आरोप है कि वहां से ही चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि वसूली का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, जिसकी सीओ स्तर से जांच कराई जा रही है, जो गलत होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जो भी पुलिसकर्मी किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ ऐसे कार्यवाही की जाएगी कि दोबारा वैसा करने का कोई सोच भी न सके. हालांकि अभी यह वीडियो वास्तव में कहां का है यह जांच किया जा रहा है.