पीलीभीत: मोटर व्हीकल एक्ट लागू होते ही अधिकारी इसका सीधा शिकार होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला पीलीभीत से सामने आया है, जिसमें एआरटीओ को एक युवक का चालान करना भारी पड़ गया. चालान से नाराज होकर युवक ने एआरटीओ से अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पीलीभीत के एआरटीओ अमिताभ राय सदर मंडी परिसर के गेट पर यातायात का नियम तोड़ने वाले लोगों का चालान कर रहे थे.
- उसी दौरान एआरटीओ ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले युवक का 500 रुपये का चालान कर दिया.
- युवक चालान से नाराज होकर एआरटीओ अमिताभ राय से अभद्रता करते हुए उन्हीं को मोटर व्हीकल एक्ट के पाठ पढ़ाने लगा.
- युवक ने गाड़ी में बैठे एआरटीओ से उनके सीट बेल्ट न पहनने का कारण पूछा, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
- इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैं हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी में चलता हूं. उस युवक का चालान हो गया था, जिसके चलते उसने मेरे से अभद्रता की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया.
- एआरटीओ, अमिताभ राय