पीलीभीत : पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा बुधवार को अपने 2 दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. पीलीभीत पहुंचे गुरुविंदर सिंह छाबड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिखों के लिए बहुत काम किया है. इसलिए सिख समुदाय के लोगों का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है. सिखों की बीजेपी से नाराजगी दूर होने का सबसे बड़ा प्रमाण है कि पंजाब में बीजेपी की रैलियां हो रहीं हैं और जन समर्थन मिल रहा है.
पंजाबी अकेडमी के उपाध्यक्ष ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो घटना घटित हुई, योगी सरकार ने उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच कराई और बिना किसी जोर दबाव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा और उनके साले को 5,000 पन्नों की चार्जशीट में शामिल किया गया. यूपी में यदि किसी अन्य पार्टी की सरकार होती, तो शायद ऐसा नहीं होता. यूपी की योगी सरकार में अपराधियों को सजा मिल रही है.
गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सिख समुदाय को खत्म करने के लिए 1984 में नरसंहार हुआ था. सिख समाज उस घटना को कभी नहीं भूल सकता है. 1984 के नरसंहार में तमाम लोगों की मौत हुई. इसके बावजूद आज तक उन लोगों को न्याय नहीं मिला. बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है. उन्होेंने कहा कि सिख समाज बीजेपी के साथ खड़ा है.