पीलीभीत : जिले की लोकसभा सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी वरुण गांधी आज दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करने वाले थे. वह अपने निर्धारित समय से लगभग 23 मिनट की देरी से वहां पहुंचे. यहां जिलाधिकारी के कार्यालय में वह नामांकन करेंगे. यहां उनके साथ उनके चार समर्थक भी पर्चा भरने के लिए भीतर गए.
वरुण गांधी सतर्कता चैकिंग के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे. वरुण गांधी के नामांकन और सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ प्लाटून पीएसी भी मौके पर तैनात की गई है. साल 2009 में वरुण गांधी ने बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर पहली बार चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उसी साल उनके एक बयान पर विवाद होने के कारण वरुण गांधी को जेल भी जाना पड़ा था. उस चुनाव में भी वरुण गांधी की छवि फायर ब्रांड हिंदू नेता की बन गई थी और उन्होंने इस सीट को बड़े अंतर से जीता था.
नामांकन का पर्चा भरने के बाद वरुण गांधी यशवंतरी माता मंदिर के प्रांगण में अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वरुण से मिलने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक यहां पहुंचे हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं. वहीं कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह पूरे चुनाव तक शंकर सॉल्वेंट में रुकेंगे.