ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, लगाया जाम - बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमडार गांव

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर स्वास्थ्य महकमा, पुलिस और परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. पुलिस टीम के साथ शव को लेकर मृतक के गांव पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम के साथ परिजनों की नोकझोंक हुई. परिजनों को कहना था कि शव उनके हवाले किया जाए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की बात कह रहा था.

अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, लगाया जाम
अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, लगाया जाम
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:36 PM IST

पीलीभीत : कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर स्वास्थ्य महकमा, पुलिस और परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. बमुश्किल परिजनों को सड़क से हटाया जा सका.


बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमडार गांव का निवासी एक युवक बीते दिनों आपसी मारपीट में घायल हो गया था. युवक का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. युवक की बृहस्पतिवार सुबह कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम शव को लेकर पैतृक गांव अंतिम संस्कार कराने पहुंची.

परिजनों ने शव लेने को लेकर किया हंगामा

पुलिस टीम के साथ शव को लेकर मृतक के गांव पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम के साथ परिजनों की नोकझोंक हुई. परिजनों को कहना था कि शव उनके हवाले किया जाए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की बात कह रहा था. शव का सब अंतिम संस्कार अपनी निगरानी में कराने की बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई. इसे लेकर परिजनों से पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की नोकझोंक हुई.

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म कर हत्या का आरोप


गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से नोकझोंक के बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के बाहर स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया. हंगामा करने लगे. इस दौरान परिजनों द्वारा शव लेकर गए पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया. मौके पर हंगामे की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए.

बमुश्किल खुलवाया गया जाम

हंगामे की सूचना मिलने के बाद बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह और बीसलपुर एसडीएम राकेश गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बमुश्किल परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. देर रात तक हंगामा जारी रहा. वहीं, बमुश्किल पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को समझाकर शांत कराया गया.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया है कि कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया. सूचना मिलने के बाद सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया.

पीलीभीत : कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर स्वास्थ्य महकमा, पुलिस और परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. बमुश्किल परिजनों को सड़क से हटाया जा सका.


बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमडार गांव का निवासी एक युवक बीते दिनों आपसी मारपीट में घायल हो गया था. युवक का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. युवक की बृहस्पतिवार सुबह कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम शव को लेकर पैतृक गांव अंतिम संस्कार कराने पहुंची.

परिजनों ने शव लेने को लेकर किया हंगामा

पुलिस टीम के साथ शव को लेकर मृतक के गांव पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम के साथ परिजनों की नोकझोंक हुई. परिजनों को कहना था कि शव उनके हवाले किया जाए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की बात कह रहा था. शव का सब अंतिम संस्कार अपनी निगरानी में कराने की बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई. इसे लेकर परिजनों से पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की नोकझोंक हुई.

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म कर हत्या का आरोप


गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से नोकझोंक के बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के बाहर स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया. हंगामा करने लगे. इस दौरान परिजनों द्वारा शव लेकर गए पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया. मौके पर हंगामे की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए.

बमुश्किल खुलवाया गया जाम

हंगामे की सूचना मिलने के बाद बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह और बीसलपुर एसडीएम राकेश गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बमुश्किल परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. देर रात तक हंगामा जारी रहा. वहीं, बमुश्किल पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को समझाकर शांत कराया गया.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया है कि कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया. सूचना मिलने के बाद सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.