ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले, झूठ के सहारे सत्ता में आई आप - वाटर वूमेन

वाटर वूमेन के नाम से प्रसिद्ध पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से शुरू की 900 किलोमीटर की यात्रा. इस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:33 PM IST

पीलीभीत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आप नेता मनीष सिसोदिया पर प्रतिक्रिया दी.

पीलीभीत: वाटर वूमेन के नाम से प्रसिद्ध पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गोमती उद्गम स्थल से गंगा गोमती संगम तक की पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. यह पदयात्रा बुधवार को शुरू हो गई. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी पीलीभीत पहुंचे. जहां उन्होंने शिप्रा पाठक के साथ कार्यक्रम में शामिल होते हुए यात्रा का शुभारंभ किया.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रह्लाद सिंह पटेल ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जिस प्रदेश का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल में बंद हो उस मंत्री का इस्तीफा देना लाजमी है आम आदमी की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है.

900 से अधिक किलोमीटर की है यात्रा
पदयात्रा शुरू करने से पहले शिप्रा पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंचतत्व फाउंडेशन लगातार नदियों का अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहा है. वह अभी तक कई नदियों की यात्रा कर चुकी हैं. इस बार उन्होंने गोमती नदी को यात्रा के लिए चुना है. शिप्रा पाठक ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नदी के आसपास रहने वाले लोगों को नदी व प्रकृति से जोड़ने का है. ताकि लोग जागरूक होकर नदी का अस्तित्व बचाने के लिए कार्य करें. इसके साथ ही शिप्रा पाठक ने बताया कि मैं अभी गोमती नदी पर किए गए कार्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकती, जब तक मैं कुछ देखना न लूं.

शिप्रा पाठक की यह यात्रा पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में स्थित गोमती उद्गम स्थल से शुरू होकर बनारस के एक गांव में जाकर खत्म होगी, जहां गंगा और गोमती का संगम है. प्रह्लाद सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीलीभीत एक प्राकृतिक जनपद है. जहां हरियाली की भरमार है. हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि पीलीभीत में बहने वाली शारदा नदी का पानी सरस्वती नदी से जोड़कर आगे ले जाया जाए.

ये भी पढ़ेंः Mayawati : कांग्रेस ने उठाई जातीय जनगणना की मांग तो मायावती ने कही ये बात

पीलीभीत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आप नेता मनीष सिसोदिया पर प्रतिक्रिया दी.

पीलीभीत: वाटर वूमेन के नाम से प्रसिद्ध पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गोमती उद्गम स्थल से गंगा गोमती संगम तक की पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. यह पदयात्रा बुधवार को शुरू हो गई. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी पीलीभीत पहुंचे. जहां उन्होंने शिप्रा पाठक के साथ कार्यक्रम में शामिल होते हुए यात्रा का शुभारंभ किया.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रह्लाद सिंह पटेल ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जिस प्रदेश का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल में बंद हो उस मंत्री का इस्तीफा देना लाजमी है आम आदमी की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है.

900 से अधिक किलोमीटर की है यात्रा
पदयात्रा शुरू करने से पहले शिप्रा पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंचतत्व फाउंडेशन लगातार नदियों का अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहा है. वह अभी तक कई नदियों की यात्रा कर चुकी हैं. इस बार उन्होंने गोमती नदी को यात्रा के लिए चुना है. शिप्रा पाठक ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नदी के आसपास रहने वाले लोगों को नदी व प्रकृति से जोड़ने का है. ताकि लोग जागरूक होकर नदी का अस्तित्व बचाने के लिए कार्य करें. इसके साथ ही शिप्रा पाठक ने बताया कि मैं अभी गोमती नदी पर किए गए कार्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकती, जब तक मैं कुछ देखना न लूं.

शिप्रा पाठक की यह यात्रा पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में स्थित गोमती उद्गम स्थल से शुरू होकर बनारस के एक गांव में जाकर खत्म होगी, जहां गंगा और गोमती का संगम है. प्रह्लाद सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीलीभीत एक प्राकृतिक जनपद है. जहां हरियाली की भरमार है. हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि पीलीभीत में बहने वाली शारदा नदी का पानी सरस्वती नदी से जोड़कर आगे ले जाया जाए.

ये भी पढ़ेंः Mayawati : कांग्रेस ने उठाई जातीय जनगणना की मांग तो मायावती ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.