ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत - road accident news

पीलीभीत जिले के दियोरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान मौके पर खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:38 PM IST

पीलीभीत: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान मौके पर खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिलाओं की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, यह हादसा दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटैया पुलिया के पास हुआ. यहां न्यूरिया थाना क्षेत्र के मरौरी गांव के रहने वेद प्रकाश अपनी पत्नी फूलमती और एक अन्य महिला ममता के साथ दियोरिया के रहने वाले चंद्रपाल के यहां दावत में जा रहे थे, तभी कटैया पुलिया के पास मैली से भरे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दियोरिया थानाध्यक्ष मनीराम ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वेदपाल से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.

पीलीभीत: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान मौके पर खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिलाओं की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, यह हादसा दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटैया पुलिया के पास हुआ. यहां न्यूरिया थाना क्षेत्र के मरौरी गांव के रहने वेद प्रकाश अपनी पत्नी फूलमती और एक अन्य महिला ममता के साथ दियोरिया के रहने वाले चंद्रपाल के यहां दावत में जा रहे थे, तभी कटैया पुलिया के पास मैली से भरे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दियोरिया थानाध्यक्ष मनीराम ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वेदपाल से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.