पीलीभीत : जिले में हिंसक वन्य जीवों की घटनाएं अक्सर आती रहतीं हैं. जिसमें पीलीभीत जिले में बाघ के हमले की घटनाएं अहम हैं. लेकिन अब जनपद में बाघ के बाद स्थानीय लोगों पर सियार के हमले की घटना सामने आई है. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का महौल है. पीलीभीत जिले में सियार के हमले से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
करीब 25 दिन पहले जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमर गोटिया के रहने वाले रामप्रसाद और उनके अन्य साथियों पर जंगली सियार ने हमला कर दिया था. सियार के इस हमले में 4 लोग घायल हुए थे. बता, दें कि ये घटना उस समय हुई थी जब रामप्रसाद अपने साथियों के साथ खेत पर काम कर रहे थे. सियार के हमले से घायल 4 लोगों का इलाज अभी तक पीलीभीत के जिला अस्पताल से चल था. जिसमे शुक्रवार को रामप्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाल ही में सियार के हमले से घायल एक अन्य व्यक्ति सूरज कुमार की मौत हो चुकी है. इस संबंध में सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि सियार ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया था. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, स्थानीय रेंजर से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की गई है. कार्रवाई के तहत जंगल से सटे इलाकों व सियार बहुल क्षेत्र में स्टाफ की गश्त कराई जाएगी.
इसे पढ़ें- Drugs Case में NCB ने अनन्या पांडे से 2 दिन में की 6 घंटे पूछताछ, सोमवार को फिर बुलाया