ETV Bharat / state

पीलीभीत: दुबई से लौटे दस साल के मासूम समेत दो संक्रमित, मची खलबली - ओमीक्रोन वेरिएंट से किया आगाह

नए साल के साथ-साथ पीलीभीत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. एक किशोर समेत दो लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

पीलीभीत में कोरोना की दस्तक
पीलीभीत में कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 7:21 AM IST

पीलीभीत: नए साल के साथ-साथ पीलीभीत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. एक किशोर समेत दो लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इसमें शहर के एक युवक की रिपोर्ट दिल्ली में पॉजीटिव आई है तो वहीं एक अन्य बच्चे के दुबई से लौटने के बाद हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर का रहने वाला एक 10 वर्षीय मासूम दिल्ली से यात्रा कर पीलीभीत वापस लौटा था. एहतियात के तौर पर जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मासूम बच्चे की सैंपल लेकर जांच को भेजा गया तो वो संक्रमित पाया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल मासूम बच्चे को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

पीलीभीत में कोरोना की दस्तक
पीलीभीत में कोरोना की दस्तक

इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

इसके अलावा पीलीभीत का रहने वाला एक युवक अपने निजी किसी काम से दिल्ली गया था, जहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. वहीं, जब उसकी कोरोना जांच की गई तो वो संक्रमित पाया गया. मामला के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलीभीत में युवक के घर जाकर परिवारवालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

सांसद ने की वर्चुअल मीटिंग

एक तरफ जहां कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशें करने में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को वर्चुअल मीटिंग करके अधिकारियों को ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर आगाह किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे तमाम इंतजामों की सांसद ने समीक्षा की. इससे पहले भी पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ट्वीट के जरिए राजनीतिक रैलियों में एकत्र हो रही भीड़ पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: नए साल के साथ-साथ पीलीभीत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. एक किशोर समेत दो लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इसमें शहर के एक युवक की रिपोर्ट दिल्ली में पॉजीटिव आई है तो वहीं एक अन्य बच्चे के दुबई से लौटने के बाद हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर का रहने वाला एक 10 वर्षीय मासूम दिल्ली से यात्रा कर पीलीभीत वापस लौटा था. एहतियात के तौर पर जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मासूम बच्चे की सैंपल लेकर जांच को भेजा गया तो वो संक्रमित पाया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल मासूम बच्चे को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

पीलीभीत में कोरोना की दस्तक
पीलीभीत में कोरोना की दस्तक

इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

इसके अलावा पीलीभीत का रहने वाला एक युवक अपने निजी किसी काम से दिल्ली गया था, जहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. वहीं, जब उसकी कोरोना जांच की गई तो वो संक्रमित पाया गया. मामला के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलीभीत में युवक के घर जाकर परिवारवालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

सांसद ने की वर्चुअल मीटिंग

एक तरफ जहां कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशें करने में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को वर्चुअल मीटिंग करके अधिकारियों को ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर आगाह किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे तमाम इंतजामों की सांसद ने समीक्षा की. इससे पहले भी पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ट्वीट के जरिए राजनीतिक रैलियों में एकत्र हो रही भीड़ पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.