पीलीभीत : जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हड़कंप मच गया. हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घटना के दौरान घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान में जुट गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ा इलाके के रहने वाले 2 दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर बहराइच में आयोजित बाबा जयगुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली नेशनल हाईवे-730 पर स्थित उदय करनपुर गांव के पास पहुंची, अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे के दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के दौरान खेड़ा कस्बे के रहने वाले बाबूराम नाम के एक श्रद्धालु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर हत्या के मामले में आरोप तय
मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष रामसेवक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप