ETV Bharat / state

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर नहीं है रोक - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत में सोशल मीडिया पर अफवाह फैली की कोरोना के चलते टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. ईटीवी भारत की टीम ने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल से संपर्क साधा तो उन्होंने पर्यटन पर रोक की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

टाइगर रिजर्व
टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:03 AM IST

पीलीभीत: जिले में सोशल मीडिया पर इन दिनों जोर-शोर से अफवाह उड़ रही है कि कोरोना के चलते टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. इस अफवाह की हकीकत जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम ने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल से बात कि तो उन्होंने टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर रोक की बात को खारिज कर दिया.

डिप्टी डायरेक्टर ने दी जानकारी
डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है कि "ऐसा कुछ नहीं है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक सफारी के जरिए सिर्फ 4 लोगों को ही जंगल के अंदर जाने की अनुमति है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सफारी लुफ्त उठाया जा सकता है.बच्चों और वृद्ध के प्रवेश पर रोकटाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते नवजात शिशु और 65 साल की आयु पूरी कर चुके वृद्धों को टाइगर रिजर्व में एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही जो लोग टाइगर रिजर्व में सफारी घूमने आ रहे हैं उनको कोविड-19 इनका पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है और पूरे मामले की मॉनिटरिंग भी हो रही है. नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन बुकिंग की जगह ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बुकिंग काउंटरों पर भीड़ जमा न हो.

पीलीभीत: जिले में सोशल मीडिया पर इन दिनों जोर-शोर से अफवाह उड़ रही है कि कोरोना के चलते टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. इस अफवाह की हकीकत जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम ने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल से बात कि तो उन्होंने टाइगर रिजर्व में पर्यटन पर रोक की बात को खारिज कर दिया.

डिप्टी डायरेक्टर ने दी जानकारी
डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है कि "ऐसा कुछ नहीं है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक सफारी के जरिए सिर्फ 4 लोगों को ही जंगल के अंदर जाने की अनुमति है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सफारी लुफ्त उठाया जा सकता है.बच्चों और वृद्ध के प्रवेश पर रोकटाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते नवजात शिशु और 65 साल की आयु पूरी कर चुके वृद्धों को टाइगर रिजर्व में एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही जो लोग टाइगर रिजर्व में सफारी घूमने आ रहे हैं उनको कोविड-19 इनका पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है और पूरे मामले की मॉनिटरिंग भी हो रही है. नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन बुकिंग की जगह ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बुकिंग काउंटरों पर भीड़ जमा न हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.