पीलीभीतः जिले में प्रधानी के नशे में चूर महिला ग्राम प्रधान के पति द्वारा बेटे की शादी समारोह का आयोजन गौशाला परिसर में ही करा दिया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों की दावत के साथ-साथ अश्लील डांस का कार्यक्रम भी गौशाला में ही आयोजित हुआ. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंढरी मरौरी गांव की प्रधान पति संतोष सिंह के बेटे का तिलक समारोह शुक्रवार देर रात संपन्न होना था. ग्राम प्रधान पति ने प्रधानी के नशे में चूर होकर तिलक समारोह का आयोजन गांव में ही बनी गौशाला में करा दिया. ग्रामीणों का मन में बहलाने के लिए इसी गौशाला में डीजे लगाकर अश्लील डांस को भी आयोजित कराया गया. अश्लील डांस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. मामले की जांच पड़ताल के बाद बिलसंडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने ग्राम प्रधान के पति संतोष सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
बुधवार को हुआ था गौशाला का उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव में स्थित जिस गौशाला के अंदर ग्राम प्रधान के बेटे का तिलक समारोह आयोजित हुआ था. उसी गौशाला का उद्घाटन भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने प्रशासनिक अफसरों के साथ धूमधाम से किया था. उद्घाटन के बाद भले ही गौवंश इस गौशाला में नजर न आए हो, लेकिन ग्राम प्रधान के लिए निशुल्क बरात गौशाला के रूप में जरूर उपलब्ध हो गया.