पीलीभीत: जनपद की शान पीलीभीत टाइगर रिजर्व पूरे देश में विशेष पहचान रखता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सत्र चालू होते ही टाइगर की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दीदार करने आए सैलानियों के बीच टूरिस्ट जोन में टाइगर दिखाई दिया, जिसको देखकर दोनों तरफ से जिप्सी गाड़ियां रुक गईं. जिप्सी पर घूमने आए सैलानियों ने टाइगर के टूरिस्ट जोन में घूमने का वीडियो बनाया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया वीडियो
टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जोन में टाइगर के घूमने का वीडियो बनाया गया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टाइगर के घूमने का वीडियो टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
15 जून तक चलेगा सत्र
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 7वें सत्र का आगाज हो चुका है. 7वें सत्र का आगाज एक नवंबर को धूमधाम से किया गया था, जो 15 जून 2021 तक चलेगा.