ETV Bharat / state

ददोलपुल में नहर के पास बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप - पीलीभीत की खबर

पीलीभीत में पूरनपुर रेंज क्षेत्र के पास नहर में एक बाघ का शव बहता हुआ पाया गया. हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव बहता देखे ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन महकमे को दी थी. वन विभाग के अधिकारी शव को बाहर निकाले और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा.

etv bharat
बाघ का शव
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:29 PM IST

पीलीभीत: जिले में सामाजिक वानिकी की पूरनपुर रेंज क्षेत्र के पास नहर में एक बाघ का शव बहता हुआ पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन-विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

दरअसल, हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव बहता देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन महकमे को दी थी. वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बहती नहर से बाघ के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव

इससे पहले भी 12 मई को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरिपुर रेंज की नवदिया बीट में बाघ के शावक का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में पता चला था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष से होना पाया गया था. ऐसे में नहर से एक और बाघ का शव बरामद होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है. वन्य जीव प्रेमी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

वर्ष 2014 से 2022 तक मृत बाघों के आंकड़े

10 अक्टूबर 2014 को महोफ की बीट में एक बाघ का शव मिला.
23 अप्रैल 2015 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में बाघ का शव तैरता मिला था.
3 मई 2017 को माला रेंज के झमेला कुआं में दो नर बाघ शावक के शव मिले.

12 जुलाई 2017 को कुठार रेंज के नजदीक हरदोई ब्रांच नहर में बाघ का एक शव मिला था.
29 मार्च 2018 को बढ़ाई लेंस के शारदा सागर डैम में एक बाघ का शव मिला.
11 अप्रैल 2018 को बढ़ाई रेंज की शारदा नहर में एक शावक का शव तैरता मिला था.
19 अप्रैल 2018 को महा कंपार्टमेंट से एक बाघ का शव बरामद किया गया.
20 मई 2018 को पूरनपुर की ख्वाजा नहर पटरी पर एक बाघ का शव मिला था.
24 जुलाई 2019 को दूरियां रेंज में एक बाघिन को ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा गया.
14 सितंबर 2019 को दूरियां रेंज की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव तैरता मिला.
10 फरवरी 2020 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव बरामद हुआ था.

3 मई 2020 को माला रेंज के ग्राम जरी में बाघ की रेस्क्यू के दौरान मौत हुई.
20 मई 2020 को माफ रेंज के कंपार्टमेंट 15 में एक बाघ मृत पाया गया.
23 सितंबर 2020 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव मिला.
19 मई 2021 को माला रेंस के भैरव कला बीच में मार्ग दुर्घटना में बाघिन की मृत्यु हुई.
17 जून 2021 को हरीपुर रेंज से मृत शावक का शव बरामद हुआ.
14 मार्च 2021 को माला देश के भैरव कला वीट से एक बाघ का शव बरामद हुआ.
12 मई को हरीपुर रेंज की नवदिया बीट में शावक का शव मिला.

मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि नहर में बाघ का शव देखे जाने की सूचना मिली है मौके पर स्टाफ को भेजा गया है घटनास्थल का निरीक्षण के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: जिले में सामाजिक वानिकी की पूरनपुर रेंज क्षेत्र के पास नहर में एक बाघ का शव बहता हुआ पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन-विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

दरअसल, हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव बहता देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन महकमे को दी थी. वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बहती नहर से बाघ के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव

इससे पहले भी 12 मई को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरिपुर रेंज की नवदिया बीट में बाघ के शावक का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में पता चला था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष से होना पाया गया था. ऐसे में नहर से एक और बाघ का शव बरामद होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है. वन्य जीव प्रेमी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

वर्ष 2014 से 2022 तक मृत बाघों के आंकड़े

10 अक्टूबर 2014 को महोफ की बीट में एक बाघ का शव मिला.
23 अप्रैल 2015 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में बाघ का शव तैरता मिला था.
3 मई 2017 को माला रेंज के झमेला कुआं में दो नर बाघ शावक के शव मिले.

12 जुलाई 2017 को कुठार रेंज के नजदीक हरदोई ब्रांच नहर में बाघ का एक शव मिला था.
29 मार्च 2018 को बढ़ाई लेंस के शारदा सागर डैम में एक बाघ का शव मिला.
11 अप्रैल 2018 को बढ़ाई रेंज की शारदा नहर में एक शावक का शव तैरता मिला था.
19 अप्रैल 2018 को महा कंपार्टमेंट से एक बाघ का शव बरामद किया गया.
20 मई 2018 को पूरनपुर की ख्वाजा नहर पटरी पर एक बाघ का शव मिला था.
24 जुलाई 2019 को दूरियां रेंज में एक बाघिन को ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा गया.
14 सितंबर 2019 को दूरियां रेंज की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव तैरता मिला.
10 फरवरी 2020 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव बरामद हुआ था.

3 मई 2020 को माला रेंज के ग्राम जरी में बाघ की रेस्क्यू के दौरान मौत हुई.
20 मई 2020 को माफ रेंज के कंपार्टमेंट 15 में एक बाघ मृत पाया गया.
23 सितंबर 2020 को पूरनपुर की हरदोई ब्रांच नहर में एक बाघ का शव मिला.
19 मई 2021 को माला रेंस के भैरव कला बीच में मार्ग दुर्घटना में बाघिन की मृत्यु हुई.
17 जून 2021 को हरीपुर रेंज से मृत शावक का शव बरामद हुआ.
14 मार्च 2021 को माला देश के भैरव कला वीट से एक बाघ का शव बरामद हुआ.
12 मई को हरीपुर रेंज की नवदिया बीट में शावक का शव मिला.

मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि नहर में बाघ का शव देखे जाने की सूचना मिली है मौके पर स्टाफ को भेजा गया है घटनास्थल का निरीक्षण के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.