पीलीभीत: जिले में टाइगर का शव दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में उतराते हुए मिला. टाइगर का शव देखने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाइगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर पर पहुंचे.
- मामला घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के हरदोई ब्रांच टूटा पुल का है.
- दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में टाइगर का शव उतराता हुआ मिला.
- सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
- अधिकारियों ने लोगों की सहायता से टाइगर का शव नहर से बाहर निकाला.
- वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेज दिया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि मौके पर जाकर नदी के किनारे टाइगर का उतराता हुआ दिखा. रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.