ETV Bharat / state

पीलीभीत: नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव - पीलीभीत में नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव

यूपी के पीलीभीत में टाइगर का शव नहर में उतराता हुआ मिला है. सूचना पर टाइगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई के लिये भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 6:59 PM IST

पीलीभीत: जिले में टाइगर का शव दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में उतराते हुए मिला. टाइगर का शव देखने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाइगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर पर पहुंचे.

नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव.
  • मामला घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के हरदोई ब्रांच टूटा पुल का है.
  • दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में टाइगर का शव उतराता हुआ मिला.
  • सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
  • अधिकारियों ने लोगों की सहायता से टाइगर का शव नहर से बाहर निकाला.
  • वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेज दिया है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि मौके पर जाकर नदी के किनारे टाइगर का उतराता हुआ दिखा. रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

पीलीभीत: जिले में टाइगर का शव दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में उतराते हुए मिला. टाइगर का शव देखने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाइगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर पर पहुंचे.

नहर में उतराता हुआ मिला टाइगर का शव.
  • मामला घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के हरदोई ब्रांच टूटा पुल का है.
  • दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में टाइगर का शव उतराता हुआ मिला.
  • सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
  • अधिकारियों ने लोगों की सहायता से टाइगर का शव नहर से बाहर निकाला.
  • वन विभाग ने टाइगर का शव पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेज दिया है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि मौके पर जाकर नदी के किनारे टाइगर का उतराता हुआ दिखा. रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Intro:Exclusive video

बाघिन का शव देखे जाने से मचा हड़कम्प

सूचना पर पहुचे वन विभाग के अधिकारी

नहर मे तैर रहे शव को वन विभाग के अधिकारियो ने रेस्क्यू कर नहर से निकाला बाहर

देखने वालो का लगा रहा तांता

बाघिन की मौत पर सस्पेंस बरकरार
वन विभाग ने शव कब्जे मे लेर पोस्टमार्टम को भेजा

मामला घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के हरदोई ब्रांच टूटा पुल का

Body:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से टाइगर की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें टाइगर का शव दियुरिया रेंज के हरदोई नहर में टाइगर के शव उतराते हुए मिला। टाइगर का शव देखने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना सनसनी की तरह पूरे इलाके में फैल गई। टाइगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर पहुंच रहे हैं, वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों की सहायता से टाइगर के शव को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद वन विभाग ने टाइगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई के लिये भेज दिया गया है।Conclusion:नोट- घटना अभी की है, एक्सकलुसिव वीडियो है, अभी अपने मे सबसे पहले चल सकती है, क्योंकि विसुअल अभी किसी के पास नही है, अधिकडी सब घटनास्थल से निकल चुके हैं, इसलिये बाइट होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन सर ब्रेकिंग पर अभी चल सकती है, बाइट होते ही तुरन्त भेज दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.