पीलीभीतः टाइगर रिजर्व की माला रेंज के थाना गजरौला क्षेत्र में एक बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाघ सड़क किनारे बैठा था और उसने लगातार कई लोगों पर हमला किया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शुक्रवार सुबह 7:00 बजे थाना गजरौला क्षेत्र के जरी निवासी दो भाई गुरप्रीत सिंह और हरदीप सिंह अपनी बुलेट से खेत की तरफ जा रहे थे. लिंक मार्ग शिव नगर रोड पर पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह के घर के पास बाघ बैठा हुआ था. अचानक मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों पर बाघ ने छलांग लगा दी. जिसमें दोनों लोग बाल-बाल बच गए.
चौकीदार पर भी हमला
वहीं तुरंत ही लालपुर निवासी राम बहादुर (50) पुत्र कढेराम अपनी साइकिल से ईसर एकेडमी स्कूल चौकीदारी करने जा रहा था. बाघ ने रामबहादुर पर हमला कर दिया. उन्होंने एक डंडा उठाकर बाघ के मुंह में डाल दिया. उसी समय जरी निवासी उजागर सिंह पुत्र नानक सिंह लालपुर से से आ रहा था. बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.
लालता प्रसाद के पीठ पर कई घाव
तीसरा व्यक्ति लालता प्रसाद पुत्र सेवाराम निवासी लालपुर उजागर सिंह के यहां काम करने जा रहा था. बीच रास्ते में उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसके पीठ पर कई घाव हो गए. तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर लालपुर के ग्राम प्रधान मिलाप सिंह पहुंच गए और वन विभाग को सूचना दी.