ETV Bharat / state

गुजरात की युवती का कराया जा रहा था धर्मांतरण, आरोपी गिरफ्तार - गुजरात

पीलीभीत में गुजरात से एक युवती को लाकर निकाह के उद्देश्य से उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को रुकवा दिया और मौलवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

धर्मांतरण के आरोपी गिरफ्तार
धर्मांतरण के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:42 PM IST

पीलीभीत : धर्मांतरण मामलों में सरकार की सख्ती के बाद भी एक के बाद एक धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं. आरोप है कि पीलीभीत में गुजरात से एक युवती को लाकर निकाह के उद्देश्य से उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को रुकवा दिया और आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी किरीट कुमार

मूल रूप से बीसलपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर मोहल्ले का रहने वाला सैयद तस्लीम आरिफ गुजरात के वड़ोदरा जिले के थाना पानीपत क्षेत्र में कबाड़ी का काम करता था. इस दौरान जिले की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को आरोपी ने प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी करने का झांसा देकर उसे पीलीभीत लाया गया, जहां आरोपी द्वारा निकाह के उद्देश से सेहरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार के घर पर युवती का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा

युवती का धर्म परिवर्तन कराने के मामले की सूचना जैसे ही सेहरामऊ थाना पुलिस को लगी पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी समेत युवती को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान यादबिंदर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढें- दुबई में ऐशो-आराम का सपना दिखाकर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार



पहले भी सामने आए धर्मांतरण के मामले

पीलीभीत से पूरनपुर तहसील क्षेत्र में पहले भी धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं. थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया और धर्मांतरण करा दिया. शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पीलीभीत : धर्मांतरण मामलों में सरकार की सख्ती के बाद भी एक के बाद एक धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं. आरोप है कि पीलीभीत में गुजरात से एक युवती को लाकर निकाह के उद्देश्य से उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को रुकवा दिया और आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी किरीट कुमार

मूल रूप से बीसलपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर मोहल्ले का रहने वाला सैयद तस्लीम आरिफ गुजरात के वड़ोदरा जिले के थाना पानीपत क्षेत्र में कबाड़ी का काम करता था. इस दौरान जिले की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को आरोपी ने प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी करने का झांसा देकर उसे पीलीभीत लाया गया, जहां आरोपी द्वारा निकाह के उद्देश से सेहरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार के घर पर युवती का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा

युवती का धर्म परिवर्तन कराने के मामले की सूचना जैसे ही सेहरामऊ थाना पुलिस को लगी पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी समेत युवती को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधान यादबिंदर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढें- दुबई में ऐशो-आराम का सपना दिखाकर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार



पहले भी सामने आए धर्मांतरण के मामले

पीलीभीत से पूरनपुर तहसील क्षेत्र में पहले भी धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं. थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया और धर्मांतरण करा दिया. शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.