ETV Bharat / state

बदमाशों ने गांव में मचाया तांडव, पीछा करने पर की फायरिंग - criminals firing on villagers in pilibhit

पीलीभीत में बदमाशों ने एक गांव में दो घरों को निशाना बनाया. ग्रामीण ने जब पीछा किया को बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

दो घरों में चोरी.
दो घरों में चोरी.
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:50 PM IST

पीलीभीत: बदमाशों ने शुक्रवार रात एक गांव में जमकर तांडव किया. पहले उन्होंने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरदार नगर गांव के ही रहने वाले जावेद और सगीर अहमद के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बदमाशों ने नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए और भाग निकले. घर में सो रहे परिजनों को बदमाशों की आहत लगी तो वे जाग गए. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन लोगों ने बदमाशों का पीछा किया. गांव के बाहर नहर पर खुद को फंसता देखकर बदमाशों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गांव के इकबाल और आसमा घायल हो गए.

जानकारी देते ग्राम प्रधान पति.

पढ़ें: क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार

ग्राम प्रधान पति महमूद ने बताया कि घटना रात तीन बजे की है. दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं. एक सगीर अहमद और दूसरी साबिर के घर में चोरी हुई है. चोरी की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के बाद दोनों घायलों को सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए जहानाबाद सर्किल के सीओ सुनील कुमार ने बताया है कि दो घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. ग्रामीण बदमाशों द्वारा फायरिंग की बात भी कह रहे हैं. प्रथम दृष्टया फायरिंग की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस जांच कर रही है.

पीलीभीत: बदमाशों ने शुक्रवार रात एक गांव में जमकर तांडव किया. पहले उन्होंने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरदार नगर गांव के ही रहने वाले जावेद और सगीर अहमद के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बदमाशों ने नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए और भाग निकले. घर में सो रहे परिजनों को बदमाशों की आहत लगी तो वे जाग गए. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन लोगों ने बदमाशों का पीछा किया. गांव के बाहर नहर पर खुद को फंसता देखकर बदमाशों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गांव के इकबाल और आसमा घायल हो गए.

जानकारी देते ग्राम प्रधान पति.

पढ़ें: क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर करते थे लूट, 4 गिरफ्तार

ग्राम प्रधान पति महमूद ने बताया कि घटना रात तीन बजे की है. दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं. एक सगीर अहमद और दूसरी साबिर के घर में चोरी हुई है. चोरी की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के बाद दोनों घायलों को सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए जहानाबाद सर्किल के सीओ सुनील कुमार ने बताया है कि दो घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. ग्रामीण बदमाशों द्वारा फायरिंग की बात भी कह रहे हैं. प्रथम दृष्टया फायरिंग की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.