ETV Bharat / state

पीलीभीत में कोरोना का खतरा बढ़ा, 10 साल का बच्चा भी निकला पॉजिटिव - पीलीभीत में बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. दस साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकल आया है. रिपेार्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित बालक को ट्रेस कर उसे होम आइसोलेट कर दिया है.

पीलीभीत में कोरोना संक्रमण.
पीलीभीत में कोरोना संक्रमण.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:09 AM IST

पीलीभीतः जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. दस साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकल आया है. रिपेार्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित बालक को ट्रेस कर उसे होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की गई है.

यह भी पढ़ेः जिले में मिले कोरोना के दो संक्रमित, मचा हड़कंप

टाटरगंज का है बच्चा
पूरनपुर के टाटरगंज निवासी दस साल का एक बच्चा बीमार चल रहा था. पूरनपुर सीएचसी पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी कोरोना जांच करने की सलाह दी. इस पर परिवारवालों ने सोमवार को उसकी कोरोना जांच कराई थी. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में बालक कोरोना संक्रमित निकल आया. इसके बाद कोविड कंट्रोल रूम से उसे ट्रेस करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे होम आइसोलेट कर दिया है. बच्चे के परिवारवालों की भी सैंपलिंग की गई है.

1539 यात्रियों के लिए गए सैंपल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह दिन से लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है. प्लान के मुताबिक, बुधवार को बाहर से आने वाले यात्रियों के रोडवेज बस अड्डे, स्टेशन और अन्य स्टैंड पर जाकर सैंपल लिए गए. इस दौरान अमरिया, पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा, न्यूरिया, पीलीभीत अर्बन, बरखेड़ा, ललौरीखेड़ा, पुराना अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज और टैक्सी स्टैंड पर सैंपल लिए गए. पूरे दिन चली सैंपलिंग में 889 टेस्ट एंटीजन किट से और 650 आरटीपीसीआर से किए गए हैं.

एसीएमओ डॉ. हरपाल सिह ने बताया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. योजना के तहत सैपलिंग कराई जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पीलीभीतः जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. दस साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकल आया है. रिपेार्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित बालक को ट्रेस कर उसे होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की गई है.

यह भी पढ़ेः जिले में मिले कोरोना के दो संक्रमित, मचा हड़कंप

टाटरगंज का है बच्चा
पूरनपुर के टाटरगंज निवासी दस साल का एक बच्चा बीमार चल रहा था. पूरनपुर सीएचसी पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी कोरोना जांच करने की सलाह दी. इस पर परिवारवालों ने सोमवार को उसकी कोरोना जांच कराई थी. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में बालक कोरोना संक्रमित निकल आया. इसके बाद कोविड कंट्रोल रूम से उसे ट्रेस करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे होम आइसोलेट कर दिया है. बच्चे के परिवारवालों की भी सैंपलिंग की गई है.

1539 यात्रियों के लिए गए सैंपल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह दिन से लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है. प्लान के मुताबिक, बुधवार को बाहर से आने वाले यात्रियों के रोडवेज बस अड्डे, स्टेशन और अन्य स्टैंड पर जाकर सैंपल लिए गए. इस दौरान अमरिया, पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा, न्यूरिया, पीलीभीत अर्बन, बरखेड़ा, ललौरीखेड़ा, पुराना अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज और टैक्सी स्टैंड पर सैंपल लिए गए. पूरे दिन चली सैंपलिंग में 889 टेस्ट एंटीजन किट से और 650 आरटीपीसीआर से किए गए हैं.

एसीएमओ डॉ. हरपाल सिह ने बताया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. योजना के तहत सैपलिंग कराई जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.