ETV Bharat / state

टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा, राइफल की बट से किया लहूलुहान

पीलीभीत में एक टेंपो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर उसी की राइफल के बट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:19 PM IST

टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा
टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा

पीलीभीत: पीलीभीत जिले में बीसलपुप नगर के व्यस्ततम चौराहा ईदगाह पर शनिवार को टेंपो चालक और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ जाने पर टेंपो चालक ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और होमगार्ड पर हमला बोलते हुए उसकी राइफल छीनकर सिर पर बट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसके साथियों ने भी होमगार्ड की लात घूसों से भी जमकर पिटाई की और राइफल फेंककर फरार हो गए. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लकर कोतवाली में खड़ा कर लिया है. घायल ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

आपको बता दें, बीसलपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड इरशाद अपने साथी होमगार्ड सलीम के साथ राइफलों से लैस होकर ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी करने गया हुआ था. वह ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच लगभग दोपहर 3 बजे चौराहे पर टेंपो चालकों ने अराजकता करते हुए सड़क के इधर-उधर और बीच मार्ग पर टेंपो खड़े कर सवारियां भरने लगे, जिससे मार्ग पर जाम लग गया. जाम की स्थिति देखते ही ड्यूटी पर तैनात दोनों होमगार्ड मौके पर पहुंच गए. होमगार्ड इरशाद ने मार्ग के बीच टेंपो खड़ा कर सवारियां भर रहे चालक सियाराम निवासी ग्राम मटेना से टेंपो हटाने को कहा. तो वह उससे वाद-विवाद करने लगा और गाली देने लगा.

टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा

इसी बीच कुछ लोगों ने टेंपो चालक को वहां से हटा दिया. इसके बाद उसने अपने अन्य कुछ साथियों को फोन कर मौके पर लाठी डंडे लेकर आने को बोला. उनके आते ही सियाराम ने पेड़ के नीचे खड़े होमगार्ड इरशाद पर हमला बोल दिया और उसकी राइफल छीनकर उसके सिर में मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसके साथियों ने भी उसकी लात घूसों से पिटाई की. मौके पर लोगों को इकठ्ठा होता देख हमलावर वहां से फरार हो गए. सूचना पाते ही पुलिस बल कोतवाली से मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक सियाराम अपना टेंपो लेकर मौके से भाग गया. पुलिस ने हमलावर के गांव मटेना में छापा मारकर टेंपो बरामद कर लिया, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा, जिसके लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें-अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकार, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म


घायल होमगार्ड की तहरीर पर कोतवाली में टेंपो चालक सियाराम वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा के खिलाफ धारा 332, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. बीसलपुर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पीलीभीत: पीलीभीत जिले में बीसलपुप नगर के व्यस्ततम चौराहा ईदगाह पर शनिवार को टेंपो चालक और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ जाने पर टेंपो चालक ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और होमगार्ड पर हमला बोलते हुए उसकी राइफल छीनकर सिर पर बट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसके साथियों ने भी होमगार्ड की लात घूसों से भी जमकर पिटाई की और राइफल फेंककर फरार हो गए. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लकर कोतवाली में खड़ा कर लिया है. घायल ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

आपको बता दें, बीसलपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड इरशाद अपने साथी होमगार्ड सलीम के साथ राइफलों से लैस होकर ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी करने गया हुआ था. वह ईदगाह चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच लगभग दोपहर 3 बजे चौराहे पर टेंपो चालकों ने अराजकता करते हुए सड़क के इधर-उधर और बीच मार्ग पर टेंपो खड़े कर सवारियां भरने लगे, जिससे मार्ग पर जाम लग गया. जाम की स्थिति देखते ही ड्यूटी पर तैनात दोनों होमगार्ड मौके पर पहुंच गए. होमगार्ड इरशाद ने मार्ग के बीच टेंपो खड़ा कर सवारियां भर रहे चालक सियाराम निवासी ग्राम मटेना से टेंपो हटाने को कहा. तो वह उससे वाद-विवाद करने लगा और गाली देने लगा.

टेंपो चालक ने होमगार्ड को पीटा

इसी बीच कुछ लोगों ने टेंपो चालक को वहां से हटा दिया. इसके बाद उसने अपने अन्य कुछ साथियों को फोन कर मौके पर लाठी डंडे लेकर आने को बोला. उनके आते ही सियाराम ने पेड़ के नीचे खड़े होमगार्ड इरशाद पर हमला बोल दिया और उसकी राइफल छीनकर उसके सिर में मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसके साथियों ने भी उसकी लात घूसों से पिटाई की. मौके पर लोगों को इकठ्ठा होता देख हमलावर वहां से फरार हो गए. सूचना पाते ही पुलिस बल कोतवाली से मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक सियाराम अपना टेंपो लेकर मौके से भाग गया. पुलिस ने हमलावर के गांव मटेना में छापा मारकर टेंपो बरामद कर लिया, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा, जिसके लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें-अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकार, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म


घायल होमगार्ड की तहरीर पर कोतवाली में टेंपो चालक सियाराम वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा के खिलाफ धारा 332, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. बीसलपुर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.