ETV Bharat / state

पीलीभीत में मामूली विवाद के बाद दो समुदाय के लोगों में पथराव, मोहल्ले में फोर्स तैनात - पीलीभीत बेनी चौधरी मोहल्ला

पीलीभीत में मामूली विवाद ने सांप्रदायिक तनाव (communal tension) का रूप ले लिया. दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:47 PM IST

पीलीभीत : जिले में सोमवार को मामूली विवाद के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पहले तो दोनों में कहासुनी होती रही. फिर देखते ही देखते मामला मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दो थानों की पुलिस फोर्स समेत रिजर्व फोर्स लगाई गई है.

पीलीभीत में तनाव.
पीलीभीत में तनाव.

शिकायत लेकर पहुंचा महिला का पति तो बढ़ गया झगड़ा

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेनी चौधरी मोहल्ले के रहने वाले अकरम के घर शादी समारोह था. अकरम का ड्राइवर साद कुछ सामान लेकर घर आ रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर पुलिया के सामने एक महिला को रास्ते से हटाने को लेकर उसका विवाद हो गया. आरोप है कि साद ने महिला को गालियां दीं और मौके से चला आया. घटना के बाद महिला का पति मामले की शिकायत लेकर अकरम के घर पर आया. दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मारपीट और पथराव हो गया. घटना के दौरान 6 लोगों को चोट आई हैं.

इलाके में तनाव, दो थानों की फोर्स तैनात

दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने के बाद हुई पथराव की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगने के बाद शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी समेत मौके पर जा पहुंची. घटना के बाद रिजर्व पुलिस लाइन के फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि विवाद दोबारा ना हो. शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है .तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: रंगदारी न देने पर दबंगों ने खुलेआम लहराया तमंचा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें : Watch : पीलीभीत में सड़कों का हाल, ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दी, वीडियो वायरल

पीलीभीत : जिले में सोमवार को मामूली विवाद के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पहले तो दोनों में कहासुनी होती रही. फिर देखते ही देखते मामला मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दो थानों की पुलिस फोर्स समेत रिजर्व फोर्स लगाई गई है.

पीलीभीत में तनाव.
पीलीभीत में तनाव.

शिकायत लेकर पहुंचा महिला का पति तो बढ़ गया झगड़ा

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेनी चौधरी मोहल्ले के रहने वाले अकरम के घर शादी समारोह था. अकरम का ड्राइवर साद कुछ सामान लेकर घर आ रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर पुलिया के सामने एक महिला को रास्ते से हटाने को लेकर उसका विवाद हो गया. आरोप है कि साद ने महिला को गालियां दीं और मौके से चला आया. घटना के बाद महिला का पति मामले की शिकायत लेकर अकरम के घर पर आया. दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मारपीट और पथराव हो गया. घटना के दौरान 6 लोगों को चोट आई हैं.

इलाके में तनाव, दो थानों की फोर्स तैनात

दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने के बाद हुई पथराव की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगने के बाद शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी समेत मौके पर जा पहुंची. घटना के बाद रिजर्व पुलिस लाइन के फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि विवाद दोबारा ना हो. शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है .तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: रंगदारी न देने पर दबंगों ने खुलेआम लहराया तमंचा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें : Watch : पीलीभीत में सड़कों का हाल, ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दी, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.