पीलीभीत: जिले की पुलिस ने नोएडा की एसटीएफ टीम के साथ मिलकर 2008 से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि यह इनामी आरोपी मजबूरी का हवाला देकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था.
इसे भी पढ़ें :- पीलीभीत: शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
50 हजार का इनामी गिरफ्तार
पीलीभीत में एसटीएफ नोएडा की टीम ने 50 हजार का इनामी गैंगस्टर राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी गैंगस्टर राकेश 10 सालों से लगातार पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. आरोपी पर आसपास के प्रदेशों में लूट डकैती जैसे कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
बुधवार को एसटीएफ की टीम और अपर पुलिस अधीक्षक नोएडा ने पीलीभीत पुलिस के मदद से आरोपी को अलवर जिले के खैरतल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर सुनगढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल आरोपी राकेश से पूछताछ किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गिरोह के साथ मिलकर राजस्थान उत्तराखंड जैसे इलाकों में घटना को अंजाम देता था.
एक गैंगस्टर बदमाश 2008 से वांछित चल रहा था जिस पर अन्य प्रदेशों में भी लूट और डकैती के कई मुकदमे दर्ज थे. बुधवार को एसटीएफ की टीम ने उस आरोपी को पकड़कर सुनगढ़ी पुलिस के सुपुर्द कर जेल भेज दिया है.
-धर्मसिंह मार्छल, सीओ सिटी