ETV Bharat / state

शक में उलझे रिश्ते, भाई की हत्या के शक में बहन ने भाभी पर दर्ज कराई FIR

पीलीभीत में भाई की हत्या के शक में बहन ने अपनी भाभी के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी जिसके बाद डीएम के आदेश पर शुक्रवार को मृतक युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

शक में उलझे रिश्ते
शक में उलझे रिश्ते
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 9:00 PM IST

पीलीभीत: जिले में भाई की मौत के बाद बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए भाभी समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और दफनाए गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम की मांग की. जिसके बाद डीएम के आदेश पर शुक्रवार को मृतक युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

शहर के मोहल्ला गफ्फार खान चूने वाली गली निवासी रुखसाना जरीन उर्फ बेगम पुत्री स्वर्गीय शमशाद हुसैन ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर देकर कहा कि उनका छोटा भाई अदनान हुसैन (45) मोहल्ला गोपाल सिंह में परिवार के साथ रहता था. अदनान की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व जूबीया पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी चक महमूद थाना बारादरी, बरेली के साथ हुई थी. शादी के बाद अदनान हुसैन और जुबिया से एक बेटा हुआ जो इस वक्त 7 वर्ष का है. सभी लोग अपने मकान में बच्चों के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि छोटे भाई अदनान की अक्सर अपनी पत्नी जूबीया से तकरार होती रहती थी. भाभी जूबीया खुले विचारों की महिला है, जो भाई अदनान के पीछे अक्सर कई लोगों से अपने मोबाइल से दिन-रात बातें और वीडियो चैटिंग करती थी. जिसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई. जूबीया को काफी समझाया गया लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया.



मृतक से आखरी बार बहन की हुई मुलाकात

शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसकी अपने भाई से 17 जून को मुलाकात हुई थी तब बैठ ठीक-ठाक था, जिसके बाद 18 जून को मृतक की पत्नी ने परिवारजनों को अदनान की मौत की सूचना दी जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे.



बहन ने जताई थी हत्या की आशंका

बहन रुखसाना जरीन ने आरोप लगाया था कि उनके भाई अदनान की हत्या उसकी पत्नी जूबीया बेगम ने अन्य व्यक्तियों से अवैध संबंधों के कारण की है, और लाश को बिना पोस्टमार्टम किए दफना दिया.



तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

रुखसाना जरीन उर्फ बेगम की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मृतक अदनान की पत्नी जूबीया, सलामत उल्ला, नदीम, रिजवान, फरहान, ताहिर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, उसकी मौत का राज जानने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को शव कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


मौके पर मौजूद रहा प्रशासनिक अमला

शव को कब्र से निकालते समय सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा. सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत: जिले में भाई की मौत के बाद बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए भाभी समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और दफनाए गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम की मांग की. जिसके बाद डीएम के आदेश पर शुक्रवार को मृतक युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

शहर के मोहल्ला गफ्फार खान चूने वाली गली निवासी रुखसाना जरीन उर्फ बेगम पुत्री स्वर्गीय शमशाद हुसैन ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर देकर कहा कि उनका छोटा भाई अदनान हुसैन (45) मोहल्ला गोपाल सिंह में परिवार के साथ रहता था. अदनान की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व जूबीया पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी चक महमूद थाना बारादरी, बरेली के साथ हुई थी. शादी के बाद अदनान हुसैन और जुबिया से एक बेटा हुआ जो इस वक्त 7 वर्ष का है. सभी लोग अपने मकान में बच्चों के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि छोटे भाई अदनान की अक्सर अपनी पत्नी जूबीया से तकरार होती रहती थी. भाभी जूबीया खुले विचारों की महिला है, जो भाई अदनान के पीछे अक्सर कई लोगों से अपने मोबाइल से दिन-रात बातें और वीडियो चैटिंग करती थी. जिसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई. जूबीया को काफी समझाया गया लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया.



मृतक से आखरी बार बहन की हुई मुलाकात

शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसकी अपने भाई से 17 जून को मुलाकात हुई थी तब बैठ ठीक-ठाक था, जिसके बाद 18 जून को मृतक की पत्नी ने परिवारजनों को अदनान की मौत की सूचना दी जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे.



बहन ने जताई थी हत्या की आशंका

बहन रुखसाना जरीन ने आरोप लगाया था कि उनके भाई अदनान की हत्या उसकी पत्नी जूबीया बेगम ने अन्य व्यक्तियों से अवैध संबंधों के कारण की है, और लाश को बिना पोस्टमार्टम किए दफना दिया.



तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

रुखसाना जरीन उर्फ बेगम की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मृतक अदनान की पत्नी जूबीया, सलामत उल्ला, नदीम, रिजवान, फरहान, ताहिर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, उसकी मौत का राज जानने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को शव कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


मौके पर मौजूद रहा प्रशासनिक अमला

शव को कब्र से निकालते समय सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा. सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.