पीलीभीतः यूपी की बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसकी वजह उनका एक गरीब परिवार पर मेहरबान होना है. उन्होंने एक गरीब परिवार को चांदी का मुकुट दिया, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गये. बताया जा रहा है कि उस परिवार के घर में आग लग गई थी, जिसकी वजह से बेटी के दहेज के लिए रखा सारा सामान खाक हो गया था. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने खुद को सम्मान में मिला चांदी का मुकुट गरीब परिवार को दान कर दिया.
बीते विधानसभा चुनाव में पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद को जनता ने वोटों के बड़े अंतराल से जीताकर विधानसभा भेजने का काम किया है. जिसके बाद बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद अक्सर जनता के सुख-दुख में शामिल होते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक बदायूं जिले में धर्म कांटे का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां बीजेपी विधायक को स्वागत सम्मान के दौरान एक चांदी का मुकुट भेंट किया गया. पहले तो बीजेपी विधायक ने इस भेंट को लेने से मना कर दिया. लेकिन जब भेंट लेने के लिए लोगों ने विधायक से अनुरोध किया तो उन्होंने इसको स्वीकार कर लिया.
भेंट में मिले चांदी के मुकुट को लेकर बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद अपनी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव भगतनिया पहुंचे, जहां एक गरीब परिवार के घर में बीते दिनों आग लग जाने से बेटी की शादी के लिए रखा दहेज का सामान राख हो गया था. बीजेपी विधायक ने खुद को सम्मान में मिला चांदी का मुकुट उस परिवार को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हनुमान जी को बताया जाट
इसके बाद 21 अप्रैल को आने वाली बिटिया की बारात की तैयारी करने की बात कही. बीजेपी विधायक के इस प्रेम को देखकर परिवार के लोगों की आंख भर आई. जिसके बाद विधायक ने परिवारजनों को गले लगाकर हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया. बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि जनता ने मुझे सेवक के रूप में चुनकर विधानसभा भेजने का काम किया है, तो मेरा कर्तव्य बनता है कि जनता के साथ अच्छे और बुरे समय में खड़ा रहूं.