ETV Bharat / state

पीलीभीत और बागपत में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों की गोली मारकर हत्या - पीलीभीत बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र

पीलीभीत और बागपत में किसानों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों ही किसान खेतों में लगी फसल की रखवाली करने गए थे. पुलिस हत्या के दोनों मामलों की जांच कर रही है.

किसान की हत्या के मामले में जांच करती पुलिस
किसान की हत्या के मामले में जांच करती पुलिस
author img

By

Published : May 14, 2022, 1:31 PM IST

पीलीभीत: जिले में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली लगने से मौत हो गई. शनिवार सुबह जब किसानों ने खेत पर शव देखा तो उन्होंने पुलिस को उसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बागपत में भी खेत में सोते समय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में ओमप्रकाश (32) का खेत में शव देखकर किसानों ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि किसान रोज की तरह शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर गया था. दूसरे दिन सुबह आसपास के खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने शव को खेत पर पड़ा देखा. किसानों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें: आगरा: पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को उतारा मौत के घाट

बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि गन्ने के खेत में एक किसान का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसान की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

बागपत में थाना चांदीनगर क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के रहने वाले किसान मदनपाल अपने खेतों में सब्जियों की रखवाली करने के लिए गए थे. सोते समय ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खोखे मिले थे. मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक सनी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मंसूरपुर गांव के खेत में एक शख्स जिसका नाम मदनपाल है उसका शव मिला है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: जिले में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली लगने से मौत हो गई. शनिवार सुबह जब किसानों ने खेत पर शव देखा तो उन्होंने पुलिस को उसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बागपत में भी खेत में सोते समय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में ओमप्रकाश (32) का खेत में शव देखकर किसानों ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि किसान रोज की तरह शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर गया था. दूसरे दिन सुबह आसपास के खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने शव को खेत पर पड़ा देखा. किसानों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें: आगरा: पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को उतारा मौत के घाट

बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि गन्ने के खेत में एक किसान का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसान की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

बागपत में थाना चांदीनगर क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के रहने वाले किसान मदनपाल अपने खेतों में सब्जियों की रखवाली करने के लिए गए थे. सोते समय ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खोखे मिले थे. मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक सनी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मंसूरपुर गांव के खेत में एक शख्स जिसका नाम मदनपाल है उसका शव मिला है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.