पीलीभीतः जिले के बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग स्थित खनका पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार ने बैरियर पर टक्कर मार दी. इससे चौकी प्रभारी घायल हो गए. उन्हें बरेली के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गया है.
ये है पूरा घटनाक्रम
रविवार को बीसलपुर कोतवाली की शाहजहांपुर मार्ग स्थित खनका पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी दीपक कुमार, चौकी के हेड कॉन्स्टेबल भैयालाल, मनोज कुमार, रायसिंह, सत्येंद्र गिरी वाहन चेकिंग कर रहे थे. सभी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौकी कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे खड़े हुए थे. इसी समय बीसलपुर की ओर से तेज गति से आ रही लाल रंग की स्कॉर्पियो कार (यूपी 78 786) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. कार ने पुलिस चौकी पर लगे बैरियर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बैरियर टूट कर पास में खड़े चौकी प्रभारी के लग गया. वह घायल हो गए.
कार संग चालक फरार
घटना के बाद चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उक्त गाड़ी को पकड़ने का प्रयास भी किया किंतु वह उनके हाथ नहीं लगी. चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी जिसके पश्चात उनका निर्देश पाते ही चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चौकी प्रभारी को उपचार हेतु तत्काल बरेली स्थित मेडिसिटी अस्पताल में ले गए जहां उनका उपचार हुआ.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
मुकदमा दर्ज
खनका चौकी के हेड कांस्टेबल ने बीसलपुर कोतवाली आकर उक्त लाल रंग की स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई है.