पीलीभीतः जिले में अधिकारियों की लापरवाही के चलते छात्रवृत्ति में घोटाला सामने आया है. स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल छात्रवृत्ति से अपनी जेब भर रहे थे. घोटाले का खुलासा होने के बाद 5 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 420 व 409 में FIR दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से एक युवक ने छात्रवृत्ति घोटाले की शिकायत की थी. छात्र की शिकायत के आधार पर डीएम ने एसडीएम संदीप से पूरे मामले की जांच कराई. जांच में मामला सही पाया गया. अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जिले के 5 स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी दीपक भारती ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रिंसिपल ने अपने विद्यालय का पंजीकरण करने के बाद छात्रवृत्ति योजना में अपात्र छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल पर ओटीपी से आवेदनों को अग्रेषित किया. उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी की. पूरे मामले में शिकायत के बाद जब डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया. पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को FIR दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं.
इन पर दर्ज हुआ मुकदमाः छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में सुरभि शोभित पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण शर्मा और प्रबंधक पुष्पा देवी, स्वतंत्रता सेनानी ब्रिज बिहारी गंगा देवी हाई स्कूल बुढ़िया के प्रबंधक नरेश कुमार जयसवाल और प्रिंसिपल वैष्णवी जयसवाल, चमेली देवी डाल चंद्र गायत्री बाल विद्यालय के प्रबंधक रामबहादुर और प्रिंसिपल महताब खान, लाल चंद्र गायत्री विद्या मंदिर सपहा तहसील पूरनपुर कि प्रिंसिपल चमेली देवी. श्री रामपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर के प्रबंधक बाबूराम और प्रिंसिपल चहीती पाल, सरला चिल्ड्रेन पैराडाइस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरनपुर के प्रिंसिपल सर्वेश कुमार शर्मा और प्रबंधक मुंशीलाल जौहरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः आगरा नगर निगम ने ASI को नोटिस भेजकर मांगा ताजमहल का 1.47 लाख रुपये का गृहकर