ETV Bharat / state

यहां हुआ संयुक्त मोर्चा का आंदोलन फेल, किसानों के सामने से गुजर गई रेल - लखीमपुर खीरी हिंसा

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की नाकाम कोशिश की. दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पीलीभीत में नहीं रूकी ट्रेन.
पीलीभीत में नहीं रूकी ट्रेन.
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:13 PM IST

पीलीभीतः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य यूनियनों के पदाधिकारी सुबह से ही रेल रोकने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे थे, लेकिन प्रशासन से चली वार्ता के बाद आखिरकार भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की नाकाम कोशिश की.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह को सोमवार सुबह से ही जिला प्रशासन ने नजरबंद कर रखा. जिले के आला अधिकारी लगातार रेल ना रोकने के लिए किसान यूनियन के पदाधिकारियों को मनाते नजर आ रहे थे. इसी बीच कुछ अन्य किसानों ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बरेली से चलकर टनकपुर जाने वाली विशेष एक्सप्रेस 05329 को रोकने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किसानों की जोरदार झड़प पुलिस के साथ हुई और किसानों के सामने से ही ट्रेन प्लेटफार्म से गुजर कर टनकपुर की ओर रवाना हो गई.

नहीं रूकी ट्रेन.

जिला प्रशासन से तालमेल कहें या फिर कार्यक्रम को मैनेज करने की कला, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी किसानों की भीड़ नहीं जुटा सके. जिले में रेल रोको कार्यक्रम पूर्णतया विफल होता नजर आया.

इसे भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के प्रभारी गुलजाब सिंह के नेतृत्व में तमाम किसान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही धरने पर बैठ गए. किसान यूनियन के नेता का कहना है कि सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. हम प्लेटफार्म पर बैठे रहेंगे और जो भी ट्रेन गुजरेगी उसे रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कई किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं.

पीलीभीतः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य यूनियनों के पदाधिकारी सुबह से ही रेल रोकने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे थे, लेकिन प्रशासन से चली वार्ता के बाद आखिरकार भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की नाकाम कोशिश की.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह को सोमवार सुबह से ही जिला प्रशासन ने नजरबंद कर रखा. जिले के आला अधिकारी लगातार रेल ना रोकने के लिए किसान यूनियन के पदाधिकारियों को मनाते नजर आ रहे थे. इसी बीच कुछ अन्य किसानों ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बरेली से चलकर टनकपुर जाने वाली विशेष एक्सप्रेस 05329 को रोकने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किसानों की जोरदार झड़प पुलिस के साथ हुई और किसानों के सामने से ही ट्रेन प्लेटफार्म से गुजर कर टनकपुर की ओर रवाना हो गई.

नहीं रूकी ट्रेन.

जिला प्रशासन से तालमेल कहें या फिर कार्यक्रम को मैनेज करने की कला, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी किसानों की भीड़ नहीं जुटा सके. जिले में रेल रोको कार्यक्रम पूर्णतया विफल होता नजर आया.

इसे भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के प्रभारी गुलजाब सिंह के नेतृत्व में तमाम किसान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही धरने पर बैठ गए. किसान यूनियन के नेता का कहना है कि सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. हम प्लेटफार्म पर बैठे रहेंगे और जो भी ट्रेन गुजरेगी उसे रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कई किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.