ETV Bharat / state

सपा सरकार में मुलायम सिंह ने गुंडों को पहनाई लाल टोपीः संजय सिंह - bjp mla commented on mulayam singh yadav

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर पीलीभीत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा.

पीलीभीत.
पीलीभीत.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:14 PM IST

पीलीभीतः प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी, लाइव प्रसारण, प्रमाणपत्र वितरण, विकास पुस्तिका का विमोचन सहित सांस्कृतिक स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में जिले के विधायकों सहित मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग रामगोपाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने सपा पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार.
उपलब्धि गिनाने की जगह विपक्ष पर बरसे विधायक
कार्यक्रम के दौरान पीलीभीत की शहर विधानसभा से भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुंडे-माफियाओं को लाल टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में माफिया राज कायम था. पूर्व से लेकर पश्चिम तक माफिया राज करते थे.

अब गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं
भाजपा विधायक संजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आने के बाद इन माफियाओं का खात्मा किया गया. भाजपा विधायक गंगवार ने कहा सपा सरकार में पीलीभीत में गुंडे माफिया बैरियर लगाकर वसूली करते थे, जो भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद खत्म हो गई. अब किसी को भी गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं.

शिक्षा की नीतियों में हुआ सुधार
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा की नीतियों को बेहतर किया गया. गरीब और अमीर बच्चों के बीच के फर्क को मिटाने के लिए सरकार ने मिशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी स्कूलों की स्थिति को भी सुधारने का काम किया. आज उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में बच्चे इंग्लिश बोलते हैं.

जिलाधिकारी ने भी गिनाए विकास कार्य
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि जनपद के 50 हजार किसानों का 262 करोड़ रुपयो का कर्ज माफ किया गया. 3 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया गया है. इसके साथ ही 71 करोड़ की धनराशि से विद्यालयों का कायाकल्प कराया. वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 साल में 31500 आवासों का निर्माण कराया गया.

पीलीभीतः प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी, लाइव प्रसारण, प्रमाणपत्र वितरण, विकास पुस्तिका का विमोचन सहित सांस्कृतिक स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में जिले के विधायकों सहित मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग रामगोपाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने सपा पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार.
उपलब्धि गिनाने की जगह विपक्ष पर बरसे विधायक
कार्यक्रम के दौरान पीलीभीत की शहर विधानसभा से भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुंडे-माफियाओं को लाल टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में माफिया राज कायम था. पूर्व से लेकर पश्चिम तक माफिया राज करते थे.

अब गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं
भाजपा विधायक संजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आने के बाद इन माफियाओं का खात्मा किया गया. भाजपा विधायक गंगवार ने कहा सपा सरकार में पीलीभीत में गुंडे माफिया बैरियर लगाकर वसूली करते थे, जो भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद खत्म हो गई. अब किसी को भी गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं.

शिक्षा की नीतियों में हुआ सुधार
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा की नीतियों को बेहतर किया गया. गरीब और अमीर बच्चों के बीच के फर्क को मिटाने के लिए सरकार ने मिशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी स्कूलों की स्थिति को भी सुधारने का काम किया. आज उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में बच्चे इंग्लिश बोलते हैं.

जिलाधिकारी ने भी गिनाए विकास कार्य
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि जनपद के 50 हजार किसानों का 262 करोड़ रुपयो का कर्ज माफ किया गया. 3 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया गया है. इसके साथ ही 71 करोड़ की धनराशि से विद्यालयों का कायाकल्प कराया. वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 साल में 31500 आवासों का निर्माण कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.