पीलीभीत: जिले में सोमवार रात बाघिन के हमले में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जिम कार्बेट नेशनल पार्क से 2 सदस्यीय टीम ने वन विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को निवाला बनाने वाली बाघिन का सफल ट्रेंकुलाइज कर लिया है. बाघिन के ट्रेंकुलाइजेशन के बाद वन विभाग ने चैन की सांस ली है.
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गोयल कॉलोनी में अपने घर के बाहर बैठे युवक को बाघ ने निवाला बना लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने गुस्सा कर वन चौकी को आग के हवाले करते हुए पूरे रेंज में जमकर तोड़-फोड़ की थी. इसके बाद से लगातार वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. तड़के सुबह जिम कार्बेट नेशनल पार्क से 2 सदस्यों की टीम ने टाइगर रिजर्व के अन्य वनकर्मियों के साथ परिस्थिति का ज्यादा लिया.
इसके बाद बाघिन का शाम को सफल ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया. फिलहाल बाघिन को अभी पिंजरे में बंद रखा गया है. वन निगम की तरफ से मिलने वाले आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई करने की बात वन विभाग की ओर से कही जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघिन का सफल ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया गया है.