ETV Bharat / state

महिला को बंधक बनाकर मजदूरी कराने व बिक्री करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:28 PM IST

पीलीभीत जिले में महिला को बंधक बनाकर मजदूरी कराने व उसकी बिक्री करने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया.

etv bharat
महिला को बंधक बनाकर मजदूरी कराने

पीलीभीत. बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी मीना देवी पत्नी बाबूराम ने बंधक बनाकर मजदूरी कराने का आरोप गांव की एक अन्य युवती पर लगाते हुए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है मामला

क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी बाबूराम की पत्नी मीना देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 फरवरी 2021 को दिन में 10 बजे पड़ोस में रहने वाली सुमेर लाल की पत्नी हीरा कली उसे बजार ले जाने के बहाने आई. हीराकली उसे टिकरी बाजार ले गई. बाजार पहुंचकर हीराकली ने पति सुमेर लाल और गांव के कुंवर सेन व दुर्गेश चंद्र को बुला लिया. जो उसको जबरदस्ती टेंपो पर बैठाकर हीरा कली के बहनोई के घर जनपद बरेली के डोरिया गांव ले गए. उन्होंने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे.

बरेली ले जाकर महिला के बहनोई ने जिनका वह नाम नहीं जानती, उसे बंधक बना लिया. उससे मजदूरी पर काम कराने लगे मजदूरी के रुपए भी उसको न देकर अपने पास रख लिया करते थे. मीना जब मजदूरी करने से मना करती तो यह लोग उसके साथ मारपीट किया करते थे. मजदूरी कराने के बाद उक्त लोगों ने मीना को बेचने का सौदा एक व्यक्ति से कर दिया. जब अपनी बिक्री की भनक मीना को लगी तो वह मौका पाकर वहां से भाग निकली. भटकते समय उसे दो साधु मिल गए जिन्होंने उससे पूछताछ करने के बाद 7 मार्च को घर पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने केजीएमयू के प्रोफेसर की जमानत याचिका की खारिज, जानें क्या है मामला

वह जब घर पहुंच गई तो उक्त सभी लोग उसके घर पहुंचे और धमकाया कि इस बार तो बच गई, पर अब तेरी बिक्री करके ही हम लोग चैन की सांस लेंगे. घटना के बाद महिला ने कोतवाली बीसलपुर में तहरीर दी. हालांकि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

रविवार को न्यायालय के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत. बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी मीना देवी पत्नी बाबूराम ने बंधक बनाकर मजदूरी कराने का आरोप गांव की एक अन्य युवती पर लगाते हुए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है मामला

क्षेत्र के ग्राम खिरकिया निवासी बाबूराम की पत्नी मीना देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 फरवरी 2021 को दिन में 10 बजे पड़ोस में रहने वाली सुमेर लाल की पत्नी हीरा कली उसे बजार ले जाने के बहाने आई. हीराकली उसे टिकरी बाजार ले गई. बाजार पहुंचकर हीराकली ने पति सुमेर लाल और गांव के कुंवर सेन व दुर्गेश चंद्र को बुला लिया. जो उसको जबरदस्ती टेंपो पर बैठाकर हीरा कली के बहनोई के घर जनपद बरेली के डोरिया गांव ले गए. उन्होंने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे.

बरेली ले जाकर महिला के बहनोई ने जिनका वह नाम नहीं जानती, उसे बंधक बना लिया. उससे मजदूरी पर काम कराने लगे मजदूरी के रुपए भी उसको न देकर अपने पास रख लिया करते थे. मीना जब मजदूरी करने से मना करती तो यह लोग उसके साथ मारपीट किया करते थे. मजदूरी कराने के बाद उक्त लोगों ने मीना को बेचने का सौदा एक व्यक्ति से कर दिया. जब अपनी बिक्री की भनक मीना को लगी तो वह मौका पाकर वहां से भाग निकली. भटकते समय उसे दो साधु मिल गए जिन्होंने उससे पूछताछ करने के बाद 7 मार्च को घर पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने केजीएमयू के प्रोफेसर की जमानत याचिका की खारिज, जानें क्या है मामला

वह जब घर पहुंच गई तो उक्त सभी लोग उसके घर पहुंचे और धमकाया कि इस बार तो बच गई, पर अब तेरी बिक्री करके ही हम लोग चैन की सांस लेंगे. घटना के बाद महिला ने कोतवाली बीसलपुर में तहरीर दी. हालांकि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

रविवार को न्यायालय के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.