पीलीभीत: 12 प्रवासी मजदूर जिले के कलीनगर तहसील क्षेत्र के शाहगढ़, संडई, रानीगंज, प्रसादपुर गांवों में 8 मई को मुंबई से घर वापस लौटे थे. 12 मई की रात संडई निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था.
रानीगंज में भी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. कुछ देर बाद माधोटांडा सीएचसी में क्वरांटाइन कराए गए प्रसादपुर के 6 और मित्रसेनपुर गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
इसके बाद प्रशासन ने प्रसादपुर और रानीगंज को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. मित्रसेनपुर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस संक्रमितों के परिवार और उनसे संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है. प्रशासन ने इन गांवों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.