लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा की आंच सूबे सहित देश भर में देखी जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखीमपुर के लिए रवाना हुए, उनको रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग को ध्वस्त करते हुए टिकैत लखीमपुर पहुंच गए हैं.
दरअसल, पीलीभीत के नेशनल हाईवे 730 पर किसानों द्वारा जाम लगाकर लखीमपुर की घटना का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का काफिला जब उधर से निकला तो राकेश टिकैत ने इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना और प्रदर्शन चालू रखना है हमें किसी प्रकार की हिंसा नहीं करनी है.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा LIVE UPDATES: पुलिस की हिरासत में प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ FIR
बता दें कि राकेश टिकैत के आगमन को लेकर जिले में पहले से ही अलर्ट जारी था, ऐसे में एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र मौर्य आईजी बरेली और कमिश्नर बरेली समेत डीएम-एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले की पूरनपुर तहसील में डेरा डाल कर लगातार किसानों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं.
लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत उबाल पर है. प्रियंका गांधी रात में ही लखनऊ से पुलिस से लड़ते झगड़ते सीतापुर जिले के सिधौली तक पहुंची मगर लखीमपुर से पहले ही पुलिस ने उनको हरगांव के पास से हिरासत में ले लिया. वहीं, भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी अलसुबह लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में भारी लाव लश्कर के साथ पहुंच गए हैं. बता दें कि गुरुनानक इंटर कालेज में राकेश टिकैत से डीएम एसपी, कमिश्नर, एडीजीएलओ वार्ता कर रहे हैं.
राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर में हुई घटना की जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनका बेटा है. उन्होंने कहा कि एफआईआर झूठी लिखी गई है, जब तक हमारे हाथ मे दस्तावेज नहीं आएंगे तब तक हम हिलेंगे नहीं. किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी किसान लड़ेगा भी और जीतेगा भी.
उधर इंडो नेपाल बॉर्डर के बनवीरपुर को पुलिस ने किला बना दिया है. किसी भी राजनेता को घटनास्थल पर नहीं पहूंचने दिया जा रहा. आसपास के जिले समेत भारी तादात में पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स भी बुलाई गई है. एसपी विजय ढुल और डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया बराबर हालातों पर नजर बनाए हैं. एडीजी और आईजी भी लखीमपुर में कैम्प कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवालः 8 की मौत के बाद बंद की गयीं इंटरनेट सेवाएं, सीएम ने डीजीपी को किया तलब
बैठक शुरु
बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत लखीमपुर मे घटनास्थल के करीब गुरुनानक स्कूल में हैं. एसपी, डीएम, कमिश्नर, एडीजी, आईजी से वार्ता चल रही है, इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत सहित 12 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव भी रखे हैं नजर
यूपी में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी लखीमपुर में हुए बवाल के बाद लगातार नजर बनाए हुए हैं. अखिलेश यादव को भी आज लखीमपुर खीरी पहुंचना है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने सतीश मिश्रा को भी लखीमपुर जाने के लिए कहा है, जबकि सतीश मिश्रा को भी रात में पुलिस ने लखनऊ में घर में घेर लिया था. उनको बाहर नहीं निकलने दिया गया था, फिलहाल लखीमपुर खीरी जिले में आज माहौल गर्म है. कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं और इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं.