पीलीभीत : थाना बरखेड़ा क्षेत्र के भैंसहा ग्वालपुर से अवैध खनन का मामला सामने आया है. इसमें बीसलपुर सीओ राजस्व और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध खनन कर रही 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पकड़ कर सीज कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
- सरकारी जमीन से अवैध खनन की सूचना कई दिनों से राजस्व विभाग और पुलिस को दी जा रही थी.
- खनन कर रहे लोग अपनी गाड़ियां लेकर पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग जाते थे.
- मंगलवार को बीसलपुर सीईओ प्रवीण मलिक ने राजस्व की टीम के साथ वहां छापेमारी की.
- इस दौरान खनन करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए.
- संबंधित क्षेत्र के लेखपाल ने लिखित तहरीर देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और सभी वाहनों को सीज कर दिया है.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दिवाली निवासी लेखपाल नीरज पुत्र, गंगाराम की ओर से मामले में पांच वाहनों के मालिक और उनके चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया गया है.
- प्रवीण मलिक, बीसलपुर सीओ