पीलीभीत : एनटीसीए के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. वहीं अब हैदराबाद में शेरों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद पीलीभीत का टाइगर रिजर्व प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बाघों के स्वभाव को परखने के लिए जंगल के कई हिस्सों में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं.
65 से अधिक बाघों की सुरक्षा बनी चुनौती
हाल ही में हुई गणना के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 65 से अधिक बाघ होने की पुष्टि हुई है. ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों की सुरक्षा के लिए एनटीसीए द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रहा है. कई मोर्चों पर काम करने के लिए टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार पर्यटन पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टाइगर रिजर्व प्रशासन इस दिशा में भी तैयारी करने में जुट गया है.
ये भी पढ़ें : कोरोना के चलते अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया पीलीभीत टाइगर रिजर्व
गेस्ट हाउस में बनेगा सेंटर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल की माने तो नवादिया गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही बाघों के स्वभाव की निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं. कैमरे से दिए गए डाटा का लगातार पशु चिकित्सक अवलोकन कर रहे हैं. अगर बाघों में किसी प्रकार के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.