ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, पीआरडी जवान की मौत

author img

By

Published : May 24, 2021, 1:47 PM IST

यूपी के पीलीभीत में रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पीआरडी जवान की मौत.
पीआरडी जवान की मौत.

पीलीभीत: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी जवान मनीराम की मौत हो गई. वहीं दूसरा पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
गुलरिया जाफरपुर के रहने वाले मनीराम रविवार देर रात अपने साथी प्रभु दयाल के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी निसारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी के जवान मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर उनका साथी प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जहानाबाद थानाध्यक्ष नरेश कश्यप ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : वाह रे डॉक्टर! जिसे किया मृत घोषित, वह बाहर निकलते ही उठ बैठा

पीलीभीत: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी जवान मनीराम की मौत हो गई. वहीं दूसरा पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
गुलरिया जाफरपुर के रहने वाले मनीराम रविवार देर रात अपने साथी प्रभु दयाल के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी निसारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी के जवान मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर उनका साथी प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जहानाबाद थानाध्यक्ष नरेश कश्यप ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : वाह रे डॉक्टर! जिसे किया मृत घोषित, वह बाहर निकलते ही उठ बैठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.