पीलीभीत: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल यावद ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शिवपाल यादव ने मोहम्मद अनीस मंसूरी को पीलीभीत से लोकसभा का टिकट दिया है. 19 उम्मीदवारों की पहली सूची प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की है.
दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. वहीं मंगलवार को शिवपाल यादव की प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें पीलीभीत से मोहम्मद अनीस मंसूरी को मैदान में उतरने का टिकट मिला है. पीलीभीत के पड़ोसी जिले बरेली से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने समन ताहिर को उम्मीदवार बनाया है.
पीलीभीत लोकसभा सीट भाजपा का मजबूत गढ़ है. इस सीट पर लगभग 20 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. केंद्रीय महिला बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी का पीलीभीत लोकसभा सीट पर बोलबाला है. ऐसे में शिवपाल यादव ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर वोटों के धुव्रीकरण की नई योजना बनाई है.