पीलीभीतः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तमाम तरह की कवायद कर रही है. वहीं पुलिसकर्मियों के रवैए में अभी भी बदलाव नहीं आ रहा है. खासकर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर महकमे की छवि पर पलीता लगाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ प्रकरण पीलीभीत पुलिस का भी सामने आया है. इसमें पीआरबी गाड़ी में सोते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित आईटीआई कॉलेज के पास पीआरवी 2073 को तैनात किया गया था. ताकि क्षेत्र में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर पुलिस तत्काल हरकत में आ सके. पीआरबी गाड़ी में हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण तथा कांस्टेबल राकेश कुमार तथा चालक होमगार्ड रमेशचंद्र तैनात थे. रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीआरवी में तैनात तीनों पुलिसकर्मी सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जनपद में डायल 112 के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने वायरल हो रहे वीडियो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट प्रेषित कर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, कांस्टेबल राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- अमरिंदर ने CM योगी से 55 सिखों के खिलाफ दर्ज मामले की समीक्षा करने का अनुरोध किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर पीआरबी गाड़ी में सो रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल रूप से लाइन हाजिर किया गया है. वहीं चालक रमेश चंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.