पीलीभीत: जिले में दो दिन पहले संदिग्ध रूप से एक युवक का शव मिला था. शव मिलने के बाद से ही पुलिस घटना के खुलासे में लग गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का पास के ही गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. जिसके चलते लड़की के परिजनों युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
दरअसल, पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के जीरोनिया गांव का रहने वाला मूलचंद्र पिछले 17 जुलाई से अपने घर से लापता था, जिसका शव 22 जुलाई को गांव के ही बाहर कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी. शव मिलने के बाद से पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी. पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया.
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक युवक मूलचंद्र का प्रेम प्रसंग पास के गांव की रहने वाली एक लड़की चल रहा था. इसके बाद वह लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, लेकिन दूसरे दिन दोनों परिवारों की मौजूदगी में लड़की को उसके परिजनों को लड़की को वापस कर दी गई थी. इसके बावजूद लड़की पक्ष के परिजनों ने लड़के को बहला-फुसलाकर 17 तारीख को बुलवाया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव गांव के कुएं में डाल दिया था. हत्या के मुख्य आरोपी पंचमलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.