पीलीभीत: जनपद में बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान बिलसंडा तिराहे से तीन लोगों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम के मुताबिक तीनों लुटेरे किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.
बीसलपुर कोतवाली पुलिस (Bisalpur Kotwali Police) मंगलवार रात को नगर में गश्त कर रही थी. बिलसंडा तिराहे के पास मौजूद तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई. जैसे-तैसे घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- लंपी वायरस के मामले मिलने से बढ़ी पशुपालन विभाग की चिंता, उठाए जा रहे हैं ये कदम
बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास से दो 312 बोर के तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, एक कारतूस खोखा, एक मिस कारतूस सहित एक चाकू, लेडीज पर्स, एकआई कार्ड, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल, 9,36900 रुपये के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. सभी आरोपी बरेली के रहने वाले हैं. वहीं, बीसलपुर क्षेत्राधिकारी मनोज यादव ने बताया कि लूट के आरोप में तीन आरोपियों को बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10000 रुपए का इनाम दिया गया है.