ETV Bharat / state

पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान - lockdown in india

मरकज जमात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए, पीलीभीत शहर के मुफ्ती जारताब रजा खान ने कहा कि तबलीगी जमात ने मुल्क को खतरे में डाला है. इन लोगों को केमिकल से जलाकर मार देना चाहिए.

pilibhit sharar mufti jaratab raza khan
pilibhit sharar mufti jaratab raza khan
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 3:45 PM IST

पीलीभीत: दिल्ली मरकज से आने वाले तबलिगी जमात को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच मुफ्ती जारताब रजा खान ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, कि इस देश को खतरे में इस जमात के लोगों ने डाला है, इन जमात के लोगों को केमिकल डालकर जला देना चाहिए.

देश में तबलीगी जमात को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए, पीलीभीत शहर मुफ्ती जारताब रजा खान ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, कि यह बेहद शर्मिंदगी वाली बात है. एक तरफ देश में करोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है, उसके बीच में इस जमात के लोग बेहद ही गलत कर रहे हैं. तबलीगी जमात पर 125 साल पहले अरब के उलमा ने फतवा जारी किया था, कि इन्हें इस्लाम से खारिज किया जा रहा है और जो लोग भी इनसे दुआ सलाम करेंगे उनको भी इस्लाम धर्म से बाहर कर दिया जाएगा.

शहर मुफ्ती ने सरकार से की मांग.

इसे भी पढ़ें- UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

मुफ्ती जारताब ने आगे कहा, कि यह जमात वहाबी विचारधारा से ताल्लुक रखती हैं और आतंकी संगठनों से इनका तालमेल रहता है. ये लोग इस्लाम में गंदगी फैला रहे हैं, साथ ही इनका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. देश में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी गंदगी फैलाई है. इस तरह से इन लोगों का जीने का भी अधिकार नहीं बनता है. इस मुल्क की सरकार से हम यह मांग करते हैं कि तबलीगी जमात के इन लोगों को केमिकल से जलाकर मार देना चाहिए.

पीलीभीत: दिल्ली मरकज से आने वाले तबलिगी जमात को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच मुफ्ती जारताब रजा खान ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, कि इस देश को खतरे में इस जमात के लोगों ने डाला है, इन जमात के लोगों को केमिकल डालकर जला देना चाहिए.

देश में तबलीगी जमात को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए, पीलीभीत शहर मुफ्ती जारताब रजा खान ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, कि यह बेहद शर्मिंदगी वाली बात है. एक तरफ देश में करोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है, उसके बीच में इस जमात के लोग बेहद ही गलत कर रहे हैं. तबलीगी जमात पर 125 साल पहले अरब के उलमा ने फतवा जारी किया था, कि इन्हें इस्लाम से खारिज किया जा रहा है और जो लोग भी इनसे दुआ सलाम करेंगे उनको भी इस्लाम धर्म से बाहर कर दिया जाएगा.

शहर मुफ्ती ने सरकार से की मांग.

इसे भी पढ़ें- UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

मुफ्ती जारताब ने आगे कहा, कि यह जमात वहाबी विचारधारा से ताल्लुक रखती हैं और आतंकी संगठनों से इनका तालमेल रहता है. ये लोग इस्लाम में गंदगी फैला रहे हैं, साथ ही इनका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. देश में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी गंदगी फैलाई है. इस तरह से इन लोगों का जीने का भी अधिकार नहीं बनता है. इस मुल्क की सरकार से हम यह मांग करते हैं कि तबलीगी जमात के इन लोगों को केमिकल से जलाकर मार देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.