पीलीभीत: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में सास बहू ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर बैठे बच्चे को जहरीला पदार्थ सूंघा दिया जिससे बच्चा बेहोश हो गया. उसके बाद दोनों महिलाओं ने दुकान से हजारों रुपये चोरी किये. मौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढे़ं :- पीलीभीत: कलेक्ट्र्रेट के बाहर खड़े युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
महिलाओं ने की दुकान में चोरी
- मामला सदर कोतवाली के ग्राम चंदोई का है.
- चंदोई निवासी रोशन अपने बेटे मिथुन को दुकान पर बैठा कर खाना खाने के लिये गया था.
- कुछ देर बाद ही दो महिलाएं दुकान पर आईं और बच्चे को जहरीला पदार्थ सूंघा दिया.
- बच्चे के बेहोश होने के बाद महिलाएं दुकान में रखी नगदी चुराकर भागने लगीं.
- आस पास के लोगों ने बच्चे को देख दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.
- पुलिस के पूछताछ के बाद पता चला कि यह महिलाएं ऐसे कई और वारदात को अंजाम दे चुकी हैं.
ये दोनों महिलाएं सास बहू हैं. इन लोगों ने एक बच्चे को जहरीला पदार्थ सूंघाकर दुकान में रखी हजारों रुपये की नगदी को चुरा लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. हालांकि अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
-धर्म सिंह मार्छल, सिओ सिटी