पीलीभीत: गुरुवार को पीलीभीत पुलिस ने तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गईं हैं. वहीं, पीलीभीत एसपी के मुताबिक आरोपियों का एक साथी पहले से ही चोरी के मामले में जेल में बंद है.
साथ ही एसपी ने चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन वाहन चोरों को पीलीभीत पुलिस कप्तान के निर्देश पर अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि जिले के दियोरिया थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ प्रवीण, आशु और विवेक नाम के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये अलग-अलग जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का कारोबार करते थे. वहीं गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं.
बता दें कि एसपी पीलीभीत ने गुरुवार को इस पूरी घटना का पुलिस लाइन में खुलासा किया है. वहीं, एसपी का कहना है कि यह लोग लंबे समय से चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - पीलीभीत में लव जिहाद का मामला, हिंदू युवा वाहिनी ने थाने का किया घेराव
पहले से ही जेल काट रहा गैंग का एक सदस्य
एसपी दिनेश कुमार ने पूरे मामले पर एक और जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इन तीन के अलावा चौथा अभियुक्त प्रेमचंद्र भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होता था. वह पहले से ही पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है. इन तीनों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
बताया कि अभियुक्तों से रिमांड के दौरान भी पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के दौरान और भी मोटरसाइकिल बरामद होने की आशंका है. बता दें कि पीलीभीत पुलिस की सफलता के लिए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी दिनेश कुमार ने 25 हजार नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप