ETV Bharat / state

सीएम के आदेश के बाद एक्शन में ARTO, 30 लोगों को बैठकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

पीलीभीत में एआरटीओ ने 30 लोगों को बैठाकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज (Pilibhit ARTO seized tractor trolley) किया है. एआरटीओ ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली की सवारी न करें.

Etv Bharat
ट्रैक्टर ट्राली सीज
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:50 PM IST

पीलीभीत: कानपुर में घटित हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर्शियल प्रयोगों को छोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश जारी होने के बाद अब जिले में एआरटीओ का एक्शन देखने को मिला है. एआरटीओ ने सोमवार को कार्रवाई के तहत 30 लोगों को बैठाकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज (Pilibhit ARTO seized tractor trolley) किया है.

पीलीभीत की एआरटीओ टीम ने सोमवार को गौहनिया चौराहे पर 30 लोगों को बैठाकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका और उस पर कार्रवाई करते हुए सीज कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोगों को एआरटीओ ने इस प्रकार से यात्रा न करने की हिदायत दी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोगों ने निजी साधन से अपने गंतव्य के लिए निकले.

पुलिस के मुताबिक, ये ट्रैक्टर ट्रॉली माधोटांडा थाना क्षेत्र से न्यूरिया थाना क्षेत्र तक जा रही थी. इस दौरान यह शहर के तमाम थाना क्षेत्रों से होकर गुजरी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी इसे नहीं रोका. ऐसे में पुलिस द्वारा सीएम योगी के आदेश की अवहेलना करने का मामला उजागर हो गया.

उधर, मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारियों को ले जा रही थी. जिस पर एआरटीओ ने कार्रवाई करते हुए उसे सीज किया है. आम जनों से अपील है कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारी के लिए उपयुक्त साधन नहीं है. ऐसे में उसकी सवारी ना करें.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक लगा रहे परिवहन विभाग को लाखों की चपत, कार्रवाई के बजाए अधिकारी मस्त

पीलीभीत: कानपुर में घटित हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर्शियल प्रयोगों को छोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश जारी होने के बाद अब जिले में एआरटीओ का एक्शन देखने को मिला है. एआरटीओ ने सोमवार को कार्रवाई के तहत 30 लोगों को बैठाकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज (Pilibhit ARTO seized tractor trolley) किया है.

पीलीभीत की एआरटीओ टीम ने सोमवार को गौहनिया चौराहे पर 30 लोगों को बैठाकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका और उस पर कार्रवाई करते हुए सीज कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोगों को एआरटीओ ने इस प्रकार से यात्रा न करने की हिदायत दी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोगों ने निजी साधन से अपने गंतव्य के लिए निकले.

पुलिस के मुताबिक, ये ट्रैक्टर ट्रॉली माधोटांडा थाना क्षेत्र से न्यूरिया थाना क्षेत्र तक जा रही थी. इस दौरान यह शहर के तमाम थाना क्षेत्रों से होकर गुजरी, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी इसे नहीं रोका. ऐसे में पुलिस द्वारा सीएम योगी के आदेश की अवहेलना करने का मामला उजागर हो गया.

उधर, मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारियों को ले जा रही थी. जिस पर एआरटीओ ने कार्रवाई करते हुए उसे सीज किया है. आम जनों से अपील है कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारी के लिए उपयुक्त साधन नहीं है. ऐसे में उसकी सवारी ना करें.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक लगा रहे परिवहन विभाग को लाखों की चपत, कार्रवाई के बजाए अधिकारी मस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.