पीलीभीत: जनपद में पीएम मोदी के आह्वान की अलग- अलग तस्वीर देखने को मिली है, जिसमें पूरी देश की जनता के साथ पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने घंटी और शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घर में रहे और इसके समर्थन में घंटी थाली और शंख अगर बजाएं तो अपनी छतों पर आकर बजाएं, ज्यादा एक जगह सब लोग इकट्ठा ना हों.
गोंडा की जनता ने पीएम का किया समर्थन
देश में कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू और शाम को 5 बजे ताली बजाने के आह्नान का गोंडा की जनता ने भरपूर समर्थन किया. नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी, पटेल नगर, विष्णुपुरी, साहबगंज, रानीबाजार, न्यू इंद्रा आवास कालोनी सहित जिले के कोने-कोने में घरों के बाहर, गेट और छत पर पूरे मोहल्ले में सभी ने तालियां, थालियां, घंटी और शंख बजाया. लोगों ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया.
कानपुर में लोगों ने बजाई तालियां और शंख
जिले में जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में बंद थे, कोई अपने घरों से नहीं निकल रहा था. बाजारों, मार्केट हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन 5 बजे लोग अपने घरों के बाहर निकले बालकनी में आए और बाहर खड़े होकर तालियां, थालियां और शंख बजा रहे थे. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे हर किसी में साफ तौर पर जोश और उत्साह देखा जा सकता था. हर कोई पूरे जोश उत्साह के साथ इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए बाहर निकला. इतना ही नहीं लोगों ने यहां पर गो करोना, कोरोना भारत छोड़ो के नारे भी लगाए. युवाओं ने बड़ी संख्या में पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
कोरोना के चलते देश के 75 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के सात जिलों में लॉकडाउन किया गया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी सोमवार से 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली भी शामिल हैं.
गोरखपुर में किन्नरों ने भी लोगों के सम्मान में बजाई ताली
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का किन्नरों ने भी पूरा समर्थन किया. रविवार को शहर के किन्नर पूरे दिन घर से नहीं निकले और शाम पांच बजे कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों के सम्मान में ताली भी बजाई. शहर के किन्नरों का कहना है कि प्रधानमन्त्री के संबोधन में जनता कर्फ्यू का आह्वान सुनने के बाद ही इसके समर्थन में घर से न निकलने का निर्णय ले लिया था.
इत्र नगरी में घर-घर बजे थाली, ढ़ोल और मजीरे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर इत्र नगरी कन्नौज में रविवार को देश में कोरोना से लड़ी जा रही जंग को लेकर जनता कर्फ्यू सफल देखने को मिला. जिसके बाद शाम को 5 बजते ही सभी लोगों ने अपने-अपने घर की छतों, गलियों, चौराहों पर शंखनाद करते हुए थाली, ढोल और मजीरा बजाकर कोरोना को देश से भगाने और इस जंग को जीतने का संदेश दिया. इत्र नगरी में घर-घर में शंखनाद और ढोल-मजीरे बजाए गए.