पीलीभीत: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो बच्चों समेत चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं.
इसे भी पढ़ें- मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण
जानें पूरी घटना
घटना जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किशनी गांव की है, जहां अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार की रात एक घर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में सो रहे 26 वर्षीय ग्रामीण नन्हेलाल की मौत हो चुकी थी. वहीं परिवार के दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- पोलिंग बूथ पर लाठीचार्ज के बाद एक की मौत