ETV Bharat / state

पीलीभीत में कार में मिले इतने नोट की पुलिस को गिनने के लिए लानी पड़ी मशीन

पीलीभीत में पुलिस को कार में बड़ी मात्रा में नोट मिले. इन नोटों को गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 4:47 PM IST

पीलीभीतः जिले में मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने लोकल पुलिस के साथ दिल्ली के रहने वाले 3 कार सवार युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान कार से 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस का दावा है कि कार सवार युवक भारी मात्रा में नकदी के बारे में कोई भी कागज नहीं दिखा सके. पुलिस ने नकदी मालखाने में जमाकर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर सुनगढ़ी पुलिस ने एसओजी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के टाइगर तिराहे के पास एक कार में सवार तीन युवकों को पकड़ लिया. कार से पुलिस ने 1,15,50000 रुपए बरामद किए. भारी मात्रा में कैश के साथ दिल्ली के रहने वाले नरेंद्र चड्डा संजय सिंघल और मनोज नागर नाम के तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी. इसके साथ ही भारी मात्रा में नकदी को थाने के माल खाने में जमा करा दिया गया है.

कार सवार युवकों के पास से भारी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी गई है. वहीं पूछताछ के बाद कार सवार युवकों को सुनगढ़ी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. फिलहाल कैश कहां से आया और यह पैसा किस व्यापार से संबंधित है इस पूरे मामले में आयकर विभाग की टीम आगे की जांच करेगी. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एसओजी के साथ कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन युवकों को पकड़ा था. कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. कैश माल खाने में जमा करा दिया है.

पीलीभीतः जिले में मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने लोकल पुलिस के साथ दिल्ली के रहने वाले 3 कार सवार युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान कार से 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस का दावा है कि कार सवार युवक भारी मात्रा में नकदी के बारे में कोई भी कागज नहीं दिखा सके. पुलिस ने नकदी मालखाने में जमाकर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर सुनगढ़ी पुलिस ने एसओजी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के टाइगर तिराहे के पास एक कार में सवार तीन युवकों को पकड़ लिया. कार से पुलिस ने 1,15,50000 रुपए बरामद किए. भारी मात्रा में कैश के साथ दिल्ली के रहने वाले नरेंद्र चड्डा संजय सिंघल और मनोज नागर नाम के तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी. इसके साथ ही भारी मात्रा में नकदी को थाने के माल खाने में जमा करा दिया गया है.

कार सवार युवकों के पास से भारी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी गई है. वहीं पूछताछ के बाद कार सवार युवकों को सुनगढ़ी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. फिलहाल कैश कहां से आया और यह पैसा किस व्यापार से संबंधित है इस पूरे मामले में आयकर विभाग की टीम आगे की जांच करेगी. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एसओजी के साथ कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन युवकों को पकड़ा था. कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. कैश माल खाने में जमा करा दिया है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, चार दिन बाद सेहरा बांधकर रचाई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.