पीलीभीत: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां शिवपाल ने अपने दौरे के दूसरे दिन एक जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सम्मान के साथ ही सपा के साथ गठबंधन संभव हो सकता है.
ये भी पढ़ें- जेलों में मिलेगा एचआईवी का इलाज, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद UP में शुरू हुई पहल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो कई बार कह चुके हूैं कि समाजवादी पार्टी हमारी प्राथमिकता है. अगर समाजवादी पार्टी सम्मान के साथ गठबंधन को तैयार है, तो हम गठबंधन करेंगे. इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवारों की जीत की संभावनाएं हैं, वहां पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर रही है. गठबंधन की स्थिति में समाजवादी पार्टी को इन प्रत्याशियों को लेकर सामंजस्य बिठाना होगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात नहीं बनती है तो समान विचारधारा और सेकुलर पार्टियां एक साथ आएंगी और मिलकर चुनाव लड़ेंगी. वहीं जब भाजपा से गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो शिवपाल ने कहा मुझे कई बार ऑफर मिला, पर मैं भाजपा के साथ नहीं गया.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
एक तरफ जहां शिवपाल सिंह यादव मीडिया में भाषणों के दौरान समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश भी करते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उनकी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.